/newsnation/media/media_files/2025/07/10/neha-dhupia-1-2025-07-10-12-19-27.jpg)
Neha Dhupia-Angad Bedi
Neha Dhupia-Angad Bedi House: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी और बच्चों के साथ मुंबई के बांद्रा में रहती हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने फैंस को अपना खूबसूरत घर दिखाया है. नेहा के घर में ढेर सारा आर्टवर्क है. वहीं, उनके घर के डाइनिंग टेबल की कहानी भी बेहद खास है. नेहा ने अपने घर का कोना-कोना फैंस को दिखाया है.
नेहा-अंगद का आलीशान घर
नेहा धूपिया और अंगद बेदी मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं. घर का लिविंग रूम बहुत ही कंफर्टेबल बनाया गया है. रूम में एल शेप का काउच रखा गया है. जहां एक्ट्रेस परिवार और दोस्तों संग संग गेम्स और मूवी नाइट एन्जॉय करती है.घर में पार्टी के लिए बड़ा सा हॉल भी है. लॉबी से परिवार की तस्वीरें देखी जा सकती हैं और कपल की कई फोटोज भी हैं. वहीं, घर की एक दीवार अंगद के पिता और दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी की तस्वीरों से सजी हुई है, जिसमें उनके खेल से जुड़ी कई पूरानी यादे हैं.
डाइनिंग टेबल के पास लगी खास चीज
नेहा के घर में ढेर सारा आर्टवर्क हुआ है. उनके घर में कई सुंदर पेंटिंग्स लगाई गई है. वहीं, डाइनिंग टेबल के पास लगी दो पेंटिंग बेहद ही खास है, जिसमें ऐसे चेहरे बने हैं जो एक दूसरे की ओर देख रहे हैं. नेहा ने इसके पीछेकी कहानी भी बताई. उन्होंन कहा- 'ये दो जुड़वा टुकड़े हैं, इन्हें एक दूसरे से दूर की ओर मुंह करके रखा जाना चाहिए था, लेकिन मेरी सास के साथ मेरी बहस हो गई, जो चाहती थीं कि उनका मुंह एक दूसरे की ओर हो, और बहुत बहस के बाद उनकी जीत हुई और तब से ये इसी तरह है.' बता दें नेहा के घर की कीमत 10 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- शेफाली के बिना पराग का हो गया ऐसा हाल, पत्नी की याद में फिर शेयर किया इमोशनल वीडियो