आलीशान घर में रहते हैं नेहा धूपिया-अंगद बेदी, डाइनिंग टेबल के पास लगी ये चीजे है सबसे खास
Neha Dhupia-Angad Bedi House:बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने हाल ही में फैंस को अपने घर का कोना-कोना दिखाया है. साथ ही उन्होंने डाइनिंग टेबल के पास लगी खास चीज के बारे में भी बताया.
Neha Dhupia-Angad Bedi House:बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने हाल ही में फैंस को अपने घर का कोना-कोना दिखाया है. साथ ही उन्होंने डाइनिंग टेबल के पास लगी खास चीज के बारे में भी बताया.
Neha Dhupia-Angad Bedi House: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी और बच्चों के साथ मुंबई के बांद्रा में रहती हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने फैंस को अपना खूबसूरत घर दिखाया है. नेहा के घर में ढेर सारा आर्टवर्क है. वहीं, उनके घर के डाइनिंग टेबल की कहानी भी बेहद खास है. नेहा ने अपने घर का कोना-कोना फैंस को दिखाया है.
Advertisment
नेहा-अंगद का आलीशान घर
नेहा धूपिया और अंगद बेदी मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं. घर का लिविंग रूम बहुत ही कंफर्टेबल बनाया गया है. रूम में एल शेप का काउच रखा गया है. जहां एक्ट्रेस परिवार और दोस्तों संग संग गेम्स और मूवी नाइट एन्जॉय करती है.घर में पार्टी के लिए बड़ा सा हॉल भी है. लॉबी से परिवार की तस्वीरें देखी जा सकती हैं और कपल की कई फोटोज भी हैं. वहीं, घर की एक दीवार अंगद के पिता और दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी की तस्वीरों से सजी हुई है, जिसमें उनके खेल से जुड़ी कई पूरानी यादे हैं.
डाइनिंग टेबल के पास लगी खास चीज
नेहा के घर में ढेर सारा आर्टवर्क हुआ है. उनके घर में कई सुंदर पेंटिंग्स लगाई गई है. वहीं, डाइनिंग टेबल के पास लगी दो पेंटिंग बेहद ही खास है, जिसमें ऐसे चेहरे बने हैं जो एक दूसरे की ओर देख रहे हैं. नेहा ने इसके पीछेकी कहानी भी बताई. उन्होंन कहा- 'ये दो जुड़वा टुकड़े हैं, इन्हें एक दूसरे से दूर की ओर मुंह करके रखा जाना चाहिए था, लेकिन मेरी सास के साथ मेरी बहस हो गई, जो चाहती थीं कि उनका मुंह एक दूसरे की ओर हो, और बहुत बहस के बाद उनकी जीत हुई और तब से ये इसी तरह है.' बता दें नेहा के घर की कीमत 10 करोड़ रुपये है.