शेफाली के बिना पराग का हो गया ऐसा हाल, पत्नी की याद में फिर शेयर किया इमोशनल वीडियो

Parag Tyagi-Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी बेहद अकेले हो गए है. उन्हें हर पल शेफाली की याद सता रही है. अब एक्टर ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है.

Parag Tyagi-Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी बेहद अकेले हो गए है. उन्हें हर पल शेफाली की याद सता रही है. अब एक्टर ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
parag

Parag Tyagi-Shefali Jariwala

Parag Tyagi-Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस  शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को निधन हो गया था. अचानक एक्ट्रेस इस दुनिया को छोड़कर (Shefali Jariwala Death) चली गई, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. पत्नी के चले जाने से पराग बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. एक्टर के दुख का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. शेफाली की याद में पराग ने एक बार फिर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जो मिनटों में वायरल हो गया.

पराग ने शेयर किया ये पोस्ट

Advertisment

पराग त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर (Parag Tyagi Post) किया है. जिसमें पराग शेफाली का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी फोटो में दोनों के साथ उनकेपेट डॉग (सिम्बा), का भी हाथ नजर आ रहा है.  इस दौरान शेफाली और पराग का हाथ एक-दूसरे के हाथ के ऊपर है. पोस्ट के बैकग्राउंड में 'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो' वाला गान सुनाई दे रहा है.  इसके के  साथ पराग ने कैप्शन में लिखा- 'हमेशा के लिए एक साथ' वहीं,  उन्होंने  रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया. 

शेफाली को याद कर रहे पराग

बता दें, शेफाली के जाने के बाद से पराग उन्हें बेहद याद करते हैं. वो आए दिन शेफाली के साथ कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने शेफाली को याद करते एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था. जिसमें दोनों की साथ में बिताए गए खास पलों की तस्वीरें थी.. वीडियो में उन्होंने 'आई लव यू ऑलवेज फॉरएवर' म्यूजिक एड किया था. बता दें, पराग और शेफाली ने साल 2014 में शादीकी थी. शादी के सालों बाद भी इस कपल केबीच गहरा प्यार था और ये अक्सर  नए कपल की तरह एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते थे.

ये भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा समेत इन 29 स्टार्स पर ED ने कसा शिकंजा, युवाओं को लालच देकर फंसाने का लगा आरोप

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Shefali Jariwala Passes Away Shefali Jariwala Shefali Jariwala Death Shefali Jariwala Husband Parag Tyagi parag tyagi
Advertisment