विजय देवरकोंडा समेत इन 29 स्टार्स पर ED ने कसा शिकंजा, युवाओं को लालच देकर फंसाने का लगा आरोप

ED Filed Case Against Stars: ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. चलिए जानते हैं, लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है और क्या है पूरा मामला?

ED Filed Case Against Stars: ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. चलिए जानते हैं, लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है और क्या है पूरा मामला?

author-image
Sezal Thakur
New Update
Vijay Rana

Vijay Devarakonda-Rana Daggubati

ED Filed Case Against Stars: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस लिस्ट में कुल 29 हस्तियों के नाम हैं, जिनमें एक्टर्स, यूट्यूबर्स और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर शामिल हैं. आरोप है कि इन सभी लोगों ने सट्टेबाजी ऐप्स का समर्थन किया है, जिसके बाद जांच एजेंसी ने ये मामला दर्ज किया. चलिए जानते हैं, लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है और क्या है पूरा मामला?

Advertisment

ईडी की रडार पर ये सितारें

ईडी ने जिन 29 सेलेब्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, उनमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, अनन्या नागल्ला, निधि अग्रवाल, प्रणीता सुभाष, एंकर श्रीमुखी,  मंचु लक्ष्मी, श्यामला, यूट्यूबर हर्षा साई, बय्या सनी यादव और लोकल बॉय नानी का नाम शामिल है. इन सभी पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. ये मामला तब सामने आया, जब मियापुर के एक व्यवसायी फणिंद्र शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि कई युवा और आम लोग इन सट्टेबाजी ऐप्स में पैसा लगा रहे हैं, जिनका ये मशहूर सितारें प्रचार कर रहे हैं.

युवाओं को फंसाने का लगा आरोप

ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत इस मामले को आगे बढ़ाया है.  पुलिस का कहना है कि इन ऐप्स में हजारों करोड़ रुपये का लेनदेन शामिल है, जो युवाओं को कमाई का लालच देकर वित्तीय और मानसिक नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसे में अब इन स्टार्स को प्रचार के लिए मिले भुगतान, वित्तीय लेनदेन और कर रिकॉर्ड की जांच की जा रही हैं. इस मामले में विजय की टीम ने कहा कि उन्होंने केवल कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म A23 का प्रचार किया था, जो 2023 में खत्म हो गया. राणा दग्गुबाती ने कानूनी अनुपालन की बात कही. तो वहीं, प्रकाश राज ने कहा कि उन्होंने 2016 में प्रचार किया था, लेकिन फिर उन्होंने उससे दूरी बना ली.

ये भी पढ़ें- जिसका नाम लेकर पॉपुलर हुए कपिल शर्मा, अब उसी को नहीं दे रहे काम, कॉमेडियन के सामने गिड़गिड़ाई हसीना

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Prakash Raj Vijay Deverakonda Rana daggubati मनोरंजन न्यूज़ illegal betting apps
      
Advertisment