जिसका नाम लेकर पॉपुलर हुए कपिल शर्मा, अब उसी को नहीं दे रहे काम, कॉमेडियन के सामने गिड़गिड़ाई हसीना

Bobby Darling on Kapil Sharma: लंबे समय से काम तलाश रही इस एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा के लिए नाराजगी जाहिर की. एक्ट्रेस ने जो बताया उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है.

Bobby Darling on Kapil Sharma: लंबे समय से काम तलाश रही इस एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा के लिए नाराजगी जाहिर की. एक्ट्रेस ने जो बताया उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kapil bobby

Bobby Darling on Kapil Sharma: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बॉबी डार्लिंग किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने ताल, स्टाइल, 'क्या कूल हैं हम', 'पेज 3' और 'अपना सपना मनी मनी' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट पॉडकास्ट की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर कई अनसुने राज खोले. इस दौरान एक्ट्रेस ने ये बताया कि वो लंबे समय से काम तलाश रही है. वहीं, उन्होंने कपिल शर्मा के लिए नाराजगी जाहिर की.

Advertisment

बॉबी डार्लिंग को कर रहे कॉपी

बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है. उन्होंने कपलि शर्मा के शो का जिक्र करते हुए कहा-  'कितने एक्टर्स हैं जो मेरे साथ स्ट्रगल करते थे, नाम नहीं लूंगी उनके आज वो कपिल के शो में मेरा वाला ही गेटअप लेकर प्ले कर रहे हैं. वो हलो, हाय, कैसी हैं आप कहकर हंसा रहे हैं. नाम नहीं लूंगी, सबको जानती हूं. आज उनका किचन मेरे पेट पर लात मारकर चल रहा है. वो मेरे रोल कर रहे हैं.' बॉबी ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा कृष्णा अभिषेक की ओर था.

कपिल ने नहीं दिया काम

बॉबी डार्लिंग ने आगे कहा- 'कपिल को मैं बहुत बार अप्रोच की, जब वो कपिल शर्मा नहीं था, स्ट्रगल कर रहा था, तब वो मेरा नाम लेकर कहता था- एक होते हैं बॉबी डार्लिंग जैसे लोग, इतनी पंचेज मेरे ऊपर बनाता था, मैं अपनी मां की कसम खाकर कहती हूं, सबसे अधिक मेरे नाम के पंचेज बनते थे और आज वो मुझे ही काम नहीं देता, पूरी दुनिया को काम देता है. मैंने उनको मेसेज किया- कपिल, मैं तुम्हारे पैर पकड़ती हूं, मैं तुमसे भीख मांग रही हूं, मेरे पास काम नहीं हैं, मैं इस वक्त जॉबलेस हूं, मेरे खाने के भी वांदे हैं, मेरे लिए कोई कैरक्टर, छोटा सा भी कैरक्टर, कृष्णा जैसे रोल मत दो, छोटा कैरक्टर मेरे को दे दो, मैं कर लूंगी. लेकिन काम नहीं मिला.'

ये भी पढ़ें- एक्स पति को याद कर रोई ये एक्ट्रेस, मरने के बाद ऊपर जाकर पूछना चाहती है ये सवाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Kapil Sharma latest news in Hindi Bobby Darling Bobby Darling News bobby darling on kapil sharma
      
Advertisment