एक्स पति को याद कर रोई ये एक्ट्रेस, मरने के बाद ऊपर जाकर पूछना चाहती है ये सवाल

Shubhangi Atre on Ex Husband: सबको हंसाने वाली इस एक्ट्रेस के एक्स पति पीयूष इस दुनिया में नहीं रहे. एक्ट्रेस ने अब 17 साल की शादी और तलाक को लेकर बात की.

Shubhangi Atre on Ex Husband: सबको हंसाने वाली इस एक्ट्रेस के एक्स पति पीयूष इस दुनिया में नहीं रहे. एक्ट्रेस ने अब 17 साल की शादी और तलाक को लेकर बात की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shubhangi Atre

Actress Got Emotional

Shubhangi Atre on Ex Husband: भाबीजी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स हस्बैंड पियूष पूरे का इस साल 19 अप्रैल को निधन हो गया था. उन्हें लिवर से जुड़ी बीमारी थी, जिसके चलते उन्होंने दम तोड़ा. अब हाल ही में शुभांगी अपने एक्स पति को याद कर इमोशनल हो गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने 17 साल तक अपनी शादी को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन फिर वो पति से अलग हो गई. वहीं, शुभांगी ने एक्स हसबैंड से एक सवाल पूछने की इच्छा भी जताई. उन्होंने कहा कि मरने के बाद वो एक सवाल पूछना चाहती है. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

शुभांगी के एक्स-पति को थी शराब की लत

Advertisment

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में शुभांगी ने अपनी टूटी शादी और पति को शराब की लत के बारे में बात की. उन्होंने कहा-  'शादी के बाद मुझे पीयूष की शराब पीने की आदत के बारे में पता चला. मैंने शादी को चलाने की बहुत कोशिश की. हम 17 साल तक साथ रहे. क्योंकि मैं काम करती थी तो मुझे पता ही नहीं चला कि कब चीजें ज्यादा खराब होती चली गईं. मेरी बेटी आशी उसकी शराब के बारे में बताती थी. वो शराब पीने के बाद चिड़चिड़ा हो जाता था. कोविड आंख खोल देने वाला समय था जब मैं घर पर रही और खुद अपनी आंखों से देखा.'

एक्स पति को याद कर रोईं शुभांगी

शुभांगी ने आगे कहा, '2018 में वो ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट के तौर पर स्टेरॉयड ले रहा था और इसके साथ उसने शराब पीनी भी शुरू कर दी. इसी वजह से वो हॉस्पिटल में भी भर्ती रहे.मैंने दो साल तक पीयूष को रीहैब जाने के लिए मनाने की पूरी कोशिश की. लेकिन फिर 2020 में हम अलग हो गए. ये मेंटली इफेक्ट कर रहा था. तलाक के बाद भी मैं उसे फाइनेंशियली सपोर्ट कर रही थी लेकिन उसने पीना नहीं छोड़ा.' इस दौरान जब शुभांगी से पूछा गया कि क्या वो उन्हें याद करती हैं, तो ये सुनकर एक्ट्रेस रोने लग गई, उनके आंखों से आंसू निकलने लगे. 

ऊपर जाकर पूछना चाहती है ये सवाल

एक्स पति पियूष को याद कर शुभांगी ने आगे कहा- 'मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है. लेकिन मैं पियूष से ऊपर जाकर एक सवाल जरूर करूंगी कि क्यों तुमने मुझे और आशी को साइड रखकर हमारे ऊपर शराब को चुना?' बता दें, शुभांगी और पियूष ने साल 2003 में शादी की थी फिर शादी के दो साल बाद यानि 2005 में उन्होंने बेटी का वेलकम किया. इसी साल फरवरी में शुभांगी और पियूष का तलाक हुआ था. वर्क फ्रंट की बात करें तो शुभांगी भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के रोल में नजर आ रही हैं. इस शो ने शुभांगी के करियर को नई पहचान दी है.

ये भी पढ़ें- रील लाइफ 'बहू' पर दिल हार बैठा था ये एक्टर, यौन शोषण का लगा आरोप, फिर इंडस्ट्री से हो गया गायब

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Actor Shubhangi Atre Shubhangi Atre ex husband death Shubhangi Atre Divorce shubhangi atre husband Shubhangi Atre
Advertisment