रील लाइफ 'बहू' पर दिल हार बैठा था ये एक्टर, यौन शोषण का लगा आरोप, फिर इंडस्ट्री से हो गया गायब

Bollywood Actor: ये एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहे. लेकिन फिर इनकी जिंदगी में ऐसा मोड़ आया, जिसने इनका करियर खत्म कर दिया और अब ये गुमनाम हो गए हैं.

Bollywood Actor: ये एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहे. लेकिन फिर इनकी जिंदगी में ऐसा मोड़ आया, जिसने इनका करियर खत्म कर दिया और अब ये गुमनाम हो गए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
alok nath

Bollywood Actor

Bollywood Actor:  70-80 के दशक में बॉलीवुड को एक ऐसा एक्टर मिला था, जिसमें अपने करियर में करीब 300 से अधिक फिल्मों में काम किया. छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक इस एक्टर ने अनेक रोल निभाए और लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी. हालांकि, बॉलीवुड में इस एक्टर की पहचान 'बाबू जी' बनकर रह गई. फिल्मों में उन्होंने सबसे ज्यादा पिता की भूमिका निभाई थी.  ये एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे. लेकिन फिर इनकी जिंदगी में ऐसा मोड़ आया, जिसने इनका करियर खत्म कर दिया और अब ये गुमनाम हो गए हैं.

Advertisment

कौन है ये एक्टर? 

हम बात कर रहे हैं,  'संस्कारी बाबूजी' के नाम से मशहूर एक्टर आलोक नाथ की , जो 10 जुलाई को अपना 68वां जन्मदिन (Alok Nath Birthday) मना रहे हैं.  उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1982 में फिल्म 'गांधी' से की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, वो कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया. आपको जानकार हैरानी होगी कि अपने करियर की शुरुआत में आलोक नाथ ने रोमांटिक हीरो का भी किरदार निभाया है. 1987 में रिलीज हुई फिल्म 'कामाग्नि' में तो उन्होंने काफी बोल्ड सीन दिए थे. इसके अलावा 'विनाशक', 'षड्यंत्र' और 'बोल राधा बोल' जैसी फिल्मों में वो नेगेटिव रोल में दिखें थे.

रील लाइफ 'बहू' से हुई थी सगाई

आलोक नाथ की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही हैं. एक्टर अपनी शुरूआती दिनों में सीरियल 'बुनियाद' में काम करते थे. इस सीरियल में वो एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) से प्यार कर बैठे थे.. नीना ने इस सीरियल में उनकी बहू का रोल निभाया था. लेकिन सेट पर दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. खबरों की मानें तो आलोक और नीनाकरीब 8 साल एक रिश्ते में रहे, दोनों ने सगाई भी कर ली थी. लेकिन फिर रिश्ते में दरार आ गई. आलोक नाथ ने  फिर परिवार की पसंद लड़की से शादी कर ली और नीना गुप्ता से अलग हो गए.

यौन शोषण का लगा आरोप

आलोक नाथ की जिंदगी तब बदली जब साल, 2018 में मी टू मूवमेंट (MeTOO) आया था. इस  दौरान राइटर और फिल्म मेकर विंदा नंदा और कई महिलाओं ने आलोक नाथ पर सेक्शुअल अब्यूज का आरोप लगाया गया था. इन आरोपों के सामने आने के बाद आलोक नाथ को काम मिलना बंद हो गया. फिर धीरे-धीरे एक्टर फिल्म या शो में नजर नहीं आए और  इंडस्ट्री से गायब हो गए. आलोख नाथ को आखिरी बार साल 2019 में अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- हजारों की भीड़ लेकर डिंपल से सात फेरे लेने पहुंचे थे राजेश खन्ना, शादी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news Neena Gupta latest news in Hindi Alok Nath happy birthday alok nath news Alok Nath Alok Nath babuji Alok Nath birthday
Advertisment