Old Age Schemes: बुढ़ापा आते ही लोगों की सबसे बड़ी चिंता होती है नियमित आय की. जब शरीर साथ न दे और नौकरी खत्म हो जाए तो लोगों को एक ऐसी स्कीम की जरूरत होती है. जिससे हर महीन न सिर्फ उन्हें पेंशन मिले बल्कि रिटर्न भी बाजार से अच्छा दे. सरकार की पेंशन स्कीम्स ऐसे वक्त में ही काम आती हैं. बुढ़ापे में ये सरकारी स्कीम्स ही मजबूत सहारा होती है. खासकर उन लोगों के लिए जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं या फिर जिनके पास पेंशन की कोई व्यवस्था नहीं है.
बीते कुछ वर्षों में सरकार ने ऐसी कई सारी योजनाएं शुरू की हैं, जिसने बुढ़ापे को आर्थिक रूप से सुरक्षित बना दिया है. आइये आज इन्हीं स्कीम्स के बारे में जानते हैं.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)
ये स्कीम खासतौर पर 60 साल और उससे अधिक उम्र वाले लोगों के लिए है. एलआईसी इस स्कीम को चलाती है. इस योजना में निवेश करते हैं तो आपको 10 साल कर गारंटीड पेंशन मिलता है. मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना पेंशन आप चुन सकते है. वर्तमान में 7.4 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है. अगर कोई व्यक्ति योजना में 15 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे 9,250 रुपये का पेंशन मिल सकता है.
PMVVY के लिए कैसे करें आवेदन
PMVVY स्कीम के लिए नजदीकी LIC ऑफिस में जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा आप LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लगते हैं.
अटल पेंशन योजना (APY)
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए ये योजना लाई गई है. 18 से 40 साल तक की उम्र के लोगों के लिए ये स्कीम बनाई है. खास बात है कि जितनी जल्दी इस स्कीम में जुड़ते हैं, उतना कम प्रीमियम आपको देना होगा, यानी आपको ज्यादा फायदा मिलेगा. स्कीम के तहत आपको 60 साल के बाद एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक हर महीने पेंशन मिलती है.
APY के लिए कैसे करें आवेदन
इसमें अप्लाई करने के लिए आपको नजदीकी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस जाना होगा, जहां आप आवेदन कर सकते हैं. योजना में अप्लाई करने के लिए आपके पास एक सेविंग अकाउंट जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के बाद चुना गया प्रीमियम अकाउंट हर महीने निर्धारित समय में अपने आप आपके अकाउंट से कट जाएगा.