/newsnation/media/media_files/2025/07/11/balochistan-terrorist-attack-2025-07-11-09-14-20.jpg)
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर हुआ खूनी खेल Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)
Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान से एक बार फिर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक चलती बस से पहले कई यात्रियों को हमलावरों ने अगवा किया और उसके बाद सभी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि इस वारदात को हमलावरों ने बलूचिस्तान के झोब इलाके में अंजाम दिया. स्थानीय न्यूज टीवी ने इसे बलूचिस्तान में बड़ी आतंकी वारदात बताया है. बताया जा रहा है कि ये बस कालेटा से लाहौर जा रही रही थी. तभी N‑40 मार्ग पर सशस्त्र हमलावरों ने बस को रोक लिया. इसके बाद बंदूकधारियों ने बस में सवार यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की. हमलावरों ने इनमें से पंजाब प्रांत से संबंध रखने वाले नौ पुरुष यात्रियों को अगवा कर लिया. उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई.
वारदात के एक घंटे बाद मिले यात्रियों के शव
बताया जा रहा है कि पहले आतंकियों ने 9 यात्रियों को अगवा कर दिया. उसके बाद करीब एक घंटे बाद उनके शव बरामद किए गए. आतंकियों ने जिन यात्रियों की हत्या की है उनमें से ज्यादातर मंडी बहाउद्दीन, गुझरनवाला और वजीराबाद के रहने वाले थे. इन यात्रियों के अपहरण के करीब एक से डेढ़ घंटे बाद सभी के शव एक पुल के नीचे नजदीकी पहाड़ी इलाके से बरामद किए गए.
यात्रियों को बहुत करीब से मारी गई गोली
जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने सभी यात्रियों को बहुत करीब से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. स्थानीय डिप्टी कमिश्नर हबीबुल्लाह मुसाखेल के बताया कि हमलावरों की संख्या करीब 10 से 12 थी. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों पर भी रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड और ऑटोमैटिक हथियारों से हमला किया. उसके बाद हमलावर भाग निकले. हालांकि सुरक्षाबलों ने उनका पीछा किया, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला.
पाक सरकार ने की घटना की निंदा
इस हमले की पाकिस्तान और बलूचिस्तान की सरकार ने निंदा की है. साथ ही इस वारदात को सुनियोजित आतंकी हमला करार दिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमलो पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Axiom-4 Mission: अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से 14 जुलाई को धरती पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला, NASA ने दी ये जानकारी
ये भी पढ़ें: US Tariff Policy: अमेरिका ने कनाडा पर लगाया भारी टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप बोले- एक अगस्त से लागू होंगी नई दरें