US Tariff Policy: अमेरिका ने कनाडा पर टैरिफ लगा दिया है. कनाडा पर अमेरिका ने 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी दी है. नए टैरिफ रेट्स जल्द ही कनाडा पर लागू हो जाएंगे.
US Tariff Policy: इस दिन से लागू होगी नई टैक्स पॉलिसी
डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की कि कनाडा से आयात होने वाले सामान पर 35 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाएगा. एक अगस्त से लागू किया जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आदेश को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US Tariff Policy: 14 देशों पर अमेरिका ने लगाया टैरिफ; भारत को इस वजह से मिली बड़ी राहत
US Tariff Policy: अमेरिकी डेयरी प्रोडक्ट्स पर 400 प्रतिशत टैरिफ लगाता है कानाडा
ट्रंप ने गुरुवार शाम को कनाडा के लिए नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लेटर में कहा कि हम कनाडा के साथ व्यापार जारी रखेंगे लेकिन अब सिर्फ नए नियमों के साथ व्यापार होगा. हमारे डेयरी किसानों पर कनाडा 400 प्रतिशत टैक्स लगाता है. डोनाल्ड ट्रंप ने डेयरी सेक्टर और फेंटानिल जैसी ड्रग की अमेरिका में सप्लाई को मुद्दा बनाया है. उनका मानना है कि ये सेक्टर बहुत ही ज्यादा अनबैलेंस्ड है.
अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- US Tariff: ‘अमेरिका नहीं तो दूसरे देशों में निर्यात बढ़ाएगा भारत’, ट्रंप की टैरिफ नीति पर बोले अमित शाह
US Tariff Policy: ब्राजील पर भी 50 प्रतिशत टैरिफ लगा चुका है अमेरिका
कनाडा से पहले ट्रंप ने ब्राजील पर टैरिफ लगाया था. उन्होंने 50 प्रतिशत के टैरिफ का ऐलान किया था. उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने इस वजह से अमेरिका को चेतावनी दी थी. बता दें, कनाडा और ब्राजील के साथ-साथ ट्रंप ने इस सप्ताह कई सारे देशों पर टैरिफ लगाया है. इनमें दक्षिण कोरिया, श्रीलंका और जापान जैसे देश भी शामिल हैं.
अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- 'सब मुझसे मिलना चाहते हैं, चीन सहित कई देश हमसे समझौता करना चाहते हैं', टैरिफ विवाद के बीच बोले डोनाल्ड ट्रंप