दुनिया भर में अमेरिका की टैरिफ नीति के कारण हाहाकार मचा हुआ है. अधिकांश देशों का शेयर मार्केट गिरा हुआ है. इस बीच के देश के गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी हमारी घरेलू अर्थव्यवस्था मजबूत है. भारत के नागरिकों को बाहरी दवाब के कारण परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. भारत की अर्थव्यवस्था ऐसे दवाब को झेलने में सक्षम है.
दरअसल, शाह नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उनसे अमेरिकी टैरिफ से भारत पर पड़ने वाले असर के बारे में सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव के बारे में बोलना अभी जल्दी होगी. सिर्फ भारत ही टैरिफ नीति का सामना नहीं कर रहा है. दुनिया के अधिकांश देश इसका सामना कर रहे हैं. हमारे सामान का निर्यात दूसरे देशों में बढ़ सकता है.
Donald Trump: ट्रंप की टैरिफ नीति से अमेरिका को झटका, इस भारतीय कंपनी ने अपनी लग्जरी कारों की सप्लाई रोकी
गृहमंत्री अमित शाह का आश्वासन- प्रेशर का प्रभाव नहीं होगा
शाह ने कहा कि अमेरिका की टैरिफ नीति एक कठिन मुद्दा है. इसके प्रभाव के बारे में अभी कुछ भी बोलना समझदारी नहीं होगी. भारत की अर्थव्यवस्था बहुत लचीली है. उन्होंने आश्वस्त किया कि ऐसे बाहरी दवाबों से भारत के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
पीयूष गोयल- अमेरिका के साथ बात करेगा भारत
शाह से पहले, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ से छूट हासिल करने के लिए अमेरिका से बात करेगा. भारत ने साल के आखिर तक अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर हस्ताक्षर करने की सहमति बनाई है.
US: पाकिस्तान-चीन और बांग्लादेश सहित भारत के कई पड़ोसी देशों पर ट्रंप ने लगाया टैरिफ, सबसे कम इंडिया पर ही
हम जल्द ट्रंप प्रशासन से बात करेंगे- जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार टैरिफ नीति के सवाल पर कहा था कि कि नई दिल्ली की योजना व्यापार समझौते को मजबूत करने की है. हम जल्द ही ट्रंप प्रशासन के साथ इस बारे में बात करेंगे. हम दोनों के रिश्ते बहुत खुले हुए हैं. फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान, बीटीए के पहले चरण के लिए साल के आखिर तक बात करेंगे.