Axiom-4 Mission: अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से 14 जुलाई को धरती पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला, NASA ने दी ये जानकारी

Axiom-4 Mission: एक्सिओम-4 मिशन के साथ आईएसएस पर गए भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को धरती पर वापस लौटेंगे. उनके साथ ही उनके तीन अन्य साथियों की भी वापस होगी. नासा ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी.

Axiom-4 Mission: एक्सिओम-4 मिशन के साथ आईएसएस पर गए भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को धरती पर वापस लौटेंगे. उनके साथ ही उनके तीन अन्य साथियों की भी वापस होगी. नासा ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Shubhanshu Shukla at ISS

14 जुलाई को धरती पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला Photograph: (X@mygovindia)

Axiom-4 Mission: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इनदिनों अपने तीन अन्य साथियों के साथ एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर हैं. वह 14 जुलाई को आईएसएस से धरती पर वापस लौटेंगे. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस बारे में गुरुवार को जानकारी दी. उनके साथ उनके तीन साथी भी वापस धरती पर आएंगे. नासा के वाणिज्यिक यात्रा कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने गुरुवार को कहा कि, "हम वापसी पर काम कर रहे हैं और एक्सिओम-4 की प्रगति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. हमें लगता है कि हमें इस मिशन को अनडॉक करना होगा. अनडॉक करने की तारीख 14 जुलाई निर्धारित की गई है."

एक्सिओम-4 के अंतरिक्ष यात्रियों ने देखे 230 सूर्योदय

Advertisment

बता दें कि नासा ने एक्सिओम-4 मिशन को 25 जून को लॉन्च किया था. इस मिशन के साथ चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा गया. जिनमें भारतीय अंतरिक्ष यात्रा शुभांशु शुक्ला का नाम भी शामिल है. ये मिशन 15 दिन और 16 घंटे का है. इस दौरान इस मिशन के सभी अंतरिक्ष यात्री 230 सूर्योदय देखेंगे. इसके साथ ही इस दौरान वे एक करोड़ किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय करेंगे.

एक्सिओम-4 के साथ अंतरिक्ष में गए हैं 4 यात्री

इस मिशन के साथ शुभांशु शुक्ला के साथ पैगी व्हिटसन, स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीवस्की और टिबोर कापू आईएसएस पर गए हैं. जिन्होंने गुरुवार को एक्सिओम-4 के चालक दल के साथ अंतरिक्ष में अपना अंतिम अवकाश दिवस बिताया. एक्सिओम स्पेस ने एक बयान में कहा कि धरती से करीब 250 मील दूर चालक दल ने अपना खाले वक्त में तस्वीरें लीं और वीडियो बनाए. इसके साथ ही अंतरिक्ष यात्रियों ने धरती का नजारा देखा और अपने प्रियजनों से भी बात की. जिससे उन्हें अपने हर दिन के प्रयोगों से कुछ विराम मिला.

अंतरिक्ष यात्रियों ने किए 60 से ज्यादा प्रयोग

बता दें कि एक्सिओम-4 मिशन के साथ अंतरिक्ष में गए चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने 60 से ज्यादा प्रयोग किए. इनमें जैव चिकित्सा विज्ञान, तंत्रिका विज्ञान, कृषि और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से जुड़े प्रयोग शामिल हैं. बता दें कि एक्सिओम स्पेस के निजी अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा अब तक का किया गया ये सबसे अत्याधुनिक अनुसंधान है. इस अनुसंधान से मानव अंतरिक्ष अन्वेषण और पृथ्वी पर जीवन का भविष्य बदलने में मदद मिल सकती है. इसके साथ ही इससे मधुमेह और कैंसर के नए उपचारों के अलावा मानव स्वास्थ्य की बेहतर निगरानी में भी सफलता मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या, समाज के तानों ने पिता को बना दिया बेटी का हत्यारा

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR, यूपी समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

NASA Group Captain Shubhanshu Shukla Shubhanshu Shukla shubhanshu shukla axiom 4 mission Axiom-4 Mission
Advertisment