Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है. बुधवार और गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश हुई. जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया. उसके बाद लोगों को जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ा. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि शुक्रवार (11 जुलाई) को दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है.
इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, पश्चिम मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है. उधर विदर्भ, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी भारी बारिश होने का अनुमान है.
भारी बारिश के चलते उफान पर नदियां
मानसून की दस्तक के बाद देश के कई राज्यों में भारी बारिश हुई है. इनमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. वहीं भारी बारिश के चलते देश के लगभग सभी राज्यों में नदी-नाले उफान पर हैं. असम के गोलाघाट धनसिरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं बिहार में बागमती और गंडक नदियां भी उफान पर हैं.
वहीं इन राज्यों के लगभग डेढ़ दर्जन स्थानों पर सामान्य से अधिक बाढ़ की स्थिति दर्ज की गई है. बिहार, असम, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के नदी क्षेत्रों में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जबकि भारी बारिश के चलते असम में भारी बाढ़ की चिंता बढ़ गई है. राज्य की बराक, कुशियारा और कटखल नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इनके अलावा बिहार में रुनीसैदपुर में बागमती नदी और बसुआ में कोसी नदी भी उफान पर हैं, लेकिन अभी ये खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 99 पर नाबाद हैं जो रूट, बेन स्टोक्स भी टिके, लॉड्स टेस्ट के पहले दिन भारत को मिले सिर्फ 4 विकेट
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो