New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/10/kapil-sharma-cafe-firing-by-some-people-video-viral-on-social-media-2025-07-10-18-28-10.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Kapil Sharma Cafe Firing Video: इस समय एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जी हां, फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के हाल ही में खुले कैफे पर फायरिंग की गई है.
Kapil Sharma Cafe Firing Video: इस समय जाने माने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, कपिल शर्मा के हाल ही में कनाडा में खुले कैफे पर फायरिंग की गई है. वहीं इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी भी सामने आया है. इस वीडियो में एक आदमी रात को कपिल शर्मा के कैफे की खिड़कियों पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कार में है और वहीं से ये वीडियो भी बनाया जा रहा है.
World Famous comedian Kapil Sharma's newly inaugurated restaurant KAP'S CAFE shot at in Surrey, BC, Canada last night.
— Ritesh Lakhi CA (@RiteshLakhiCA) July 10, 2025
Harjit Singh Laddi, a BKI operative, NIA's (INDIA ) most wanted terrorist has claimed this shoot out citing some remarks by Kapil@SurreyPolice pic.twitter.com/p51zlxXbOf
आपको बता दें कि कपिल शर्मा का ये कैफे कनाडा के सरे इलाके में हैं. उन्होंने इस कैफे की हाल ही में काफी बड़े स्तर पर ओपनिंग की थी. वहीं इस दौरान कपिल के कैफे पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली थी. बता दें कि जो वीडियो सामने आया है वो रात का है, जहां एक कर सवार कैफे के शीशों पर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं खबरों की मानें तो घटना की जिम्मेदारी एक कट्टरपंथी संगठन ने ली है. अब देखना होगा कि इस घटना को लेकर और जानकारी सामने आती है.
ये भी पढ़ें: 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को पछाड़ ये शो बना नंबर 1, टॉप 10 सीरियल्स की लिस्ट से बाहर हुए ये शो