'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को पछाड़ ये शो बना नंबर 1, टॉप 10 सीरियल्स की लिस्ट से बाहर हुए ये शो

TRP List This Week: अगर आप भी इस हफ्ते अपने पसंदीदा सीरियल की टीआरपी रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको इस लिस्ट के बारे में बताते हैं.

TRP List This Week: अगर आप भी इस हफ्ते अपने पसंदीदा सीरियल की टीआरपी रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको इस लिस्ट के बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
TRP List This Week This show became number 1 by defeating Anupama and Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

TRP List This Week

TRP List This Week: हर हफ्ते की तरह इस बार भी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने हिंदी टीवी सीरियल्स की टीआरपी रेटिंग्स जारी कर दी हैं. जी हां, इस हफ्ते के टॉप 10 शोज की लिस्ट में कई सीरियल्स ने अपनी जगह बरकरार रखी है, तो कुछ में हल्का फेरबदल भी देखने को मिला है. वहीं पिछले हफ्ते टॉप 10 में शामिल ‘शिव शक्ति: तप, त्याग, तांडव’ इस बार लिस्ट से बाहर हो गया है. तो चलिए हम आपको इस लिस्ट के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 

आपको बता दें कि लिस्ट में पहले नंबर पर सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. जी हां, इस वीक शो की रेटिंग 2.5 रिकॉर्ड की गई है. पिछले हफ्ते भी ये शो नंबर 1 पर था. 

ये रिश्ता क्या कहलाता है 

वहीं इस लिटस में दूसरे नंबर पर स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है. इस हफ्ते शो की टीआरपी 2.1 दर्ज की गई है. पिछले हफ्ते भी ये शो दूसरे नंबर पर था. 

अनुपमा 

इसके अलावा, लिस्ट में तीसरे नंबर तीन पर स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा है. इस हफ्ते शो की टीआरपी 2.1 रिकॉर्ड की गई है. पिछले हफ्ते भी ये शो नंबर तीन पर था. 

उड़ने की आशा 

वहीं आपको बता दें कि पीछे हफ्ते तरह ही इस हफ्ते भी शो नंबर चार पर अपनी जगह बनाए हुए है. पिछले हफ्ते शो की रेटिंग 2.1 रिकॉर्ड की गई थी. इस हफ्ते शो की टीआरपी 2 रिकॉर्ड की गई है.

मंगल लक्ष्मी: लक्ष्मी का सफर 

वहीं इस लिस्ट में 5वें नंबर पर मंगल लक्ष्मीः लक्ष्मी का सफर शो है. इस सीरियल की टीआरपी 1.7 रिकॉर्ड की गई है. पिछले हफ्ते नंबर पांच पर लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट था.

टॉप 10 सीरियल्स 

इसके अलावा, आपको बता दें कि छठे नंबर पर टीवी शो मंगल लक्ष्मी है. इस शो को 1.6 रेटिंग मिली है. वहीं बात करें सातवे नंबर कि तो इस पर रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स है. इस शो की 1.6 टीआरपी रेटिंग रेकॉर्ड की गई है. वहीं 8वें नंबर पर स्टार प्लस का शो आरती अंजलि अवस्थी है. शो की रेटिंग 1.4 रिकॉर्ड की गई है. वहीं बता दें लिस्ट में 9वें नंबर पर शो वसुधा है और 10 वें नंबर पर मन्नत हर खुशी पाने की टीवी सीरियल है. दोनों की रेटिंग 1.3 रिकॉर्ड की गई है.

ये भी पढ़ें: किस वजह से हो रही 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की वापसी, एकता कपूर ने खुद किया रिवील

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें barc trp list Tv trp list TRP List trp list 2025 TRP List This Week
      
Advertisment