/newsnation/media/media_files/2025/07/10/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-show-why-returning-ekta-kapoor-revealed-herself-2025-07-10-16-16-16.jpg)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है. वहीं इस शो की वापसी की घोषणा जब से हुई है, तब से ही कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि आखिर फिर से इस शो को लाने की क्या वजह हो गई. ऐसे में अब खुद एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए बताया कि 25 साल बाद इसे दोबारा लाने की वजह क्या है.
शो को दोबारा लाने की क्यों जरूरत पड़ी
जहां एक ओर फैंस शो की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं, वहीं कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतने सालों बाद इस शो को दोबारा लाने की क्या जरूरत पड़ी. इन प्रतिक्रियाओं के बीच, एकता कपूर ने अपनी पोस्ट में इस फैसले के पीछे की सोच और भावनाओं को विस्तार से साझा किया.
'क्यों? क्योंकि अब'
एकता कपूर ने लिखा, 'जब शो के 25 साल पूरे होने वाले थे और इसे फिर से लॉन्च करने की बात सामने आई, तो मेरा पहला रिएक्शन था नहीं, मैं उन पुरानी यादों को क्यों छेड़ूं? आप कभी नॉस्टेल्जिया से मुकाबला नहीं कर सकते. वो हमेशा सबसे ऊपर रहता है.' उन्होंने बताया कि पुराने समय की यादें बहुत कीमती हैं, और उन्हें दोबारा जीवंत करना आसान नहीं. लेकिन समय और समाज के बदलते संदर्भ में एक बार फिर से ‘क्योंकि’ को रिलेवेंट बनाना जरूरी लगा.
टीआरपी से कहीं आगे थी ‘क्योंकि’ की विरासत
एकता कपूर ने कहा कि ये शो सिर्फ एक हाई टीआरपी वाला डेली सोप नहीं था, बल्कि इसने भारतीय घरों में महिलाओं को आवाज दी थी. उन्होंने लिखा, 'साल 2000 से 2005 के बीच, पहली बार महिलाएं पारिवारिक चर्चाओं का हिस्सा बनने लगीं. शो ने घरेलू शोषण, वैवाहिक शोषण, उम्र से जुड़ी रूढ़ियों और इच्छामृत्यु जैसे अहम मुद्दों को दर्शकों के सामने रखा. यही थी उस कहानी की असली विरासत.'
क्या फिर से बदल सकता है नजरिया?
उन्होंने आगे लिखा कि, 'शो का अचानक खत्म हो जाना हमेशा अधूरा लगा. जब केविन वाज और नेटवर्क टीम के साथ चर्चा शुरू हुई, तब मैंने खुद से पूछा क्या हम आज भी वो मुद्दे उठा सकते हैं जो टीवी कभी साहस के साथ उठाया करता था? क्या हम शो को टीआरपी की दौड़ से हटाकर असरदार कहानियों का माध्यम बना सकते हैं?'
एक बार फिर एक नई शुरुआत
वहीं एकता ने ये भी बताया कि शो इस बार लिमिटेड एपिसोड्स के रूप में आएगा, जो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि सोचने और महसूस करने की प्रेरणा भी देगा. 'हम एक ऐसा शो बनाना चाहते हैं जो बातचीत की शुरुआत करे, जो आज के दिखावे से भरे दौर में अपनी एक अलग पहचान बनाए.' अपनी पोस्ट के लास्ट में एकता कपूर ने लिखा, 'क्योंकि’ के नाम एक जश्न हो, कहानी कहने की ताकत को सलाम हो. यह शो सिर्फ हमारा नहीं, आपका भी है. यह वापसी किसी जीत के लिए नहीं, असर छोड़ने के लिए है.'
ये भी पढ़ें: राजामौली ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन रिलीज होगी 5 घंटे 25 मिनट की 'बाहुबली: द एपिक'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us