राजामौली ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन रिलीज होगी 5 घंटे 25 मिनट की 'बाहुबली: द एपिक'

Baahubali The Epic: बाहुबली द बिगनिंग को 10 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में इस खास मौके पर मेकर्स ने बाहुबली:द एपिक की घोषणा कर दी है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Baahubali The Epic: बाहुबली द बिगनिंग को 10 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में इस खास मौके पर मेकर्स ने बाहुबली:द एपिक की घोषणा कर दी है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rajamouli big announcement 5 hours 25 minutes long Bahubali The Epic will be released know details

Baahubali The Epic

Baahubali The Epic: ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'बाहुबली द बिगनिंग' को आज 10 साल पूरे हो गए हैं. जी हां, 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई एस.एस. राजामौली की शानदार फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ रिलीज हुई थी. ऐसे में इस खास मौके पर मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है, जो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. तो चलिए फिर देर किस बात की, हम आपको भी इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

‘बाहुबली: द एपिक’ 

आपको बता दें कि फिल्म के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ये अनाउंसमेंट की गई है कि ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूज़न’ को एक साथ एक महाकाव्य रूप में फिर से थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा. वहीं बता दें कि इस स्पेशल एडिशन को ‘बाहुबली: द एपिक’ नाम दिया गया है. ऐसे में जैसे ही ये खबर फैंस तक पहुंची, तो वो खुशी से झूम उठे हैं. जी हां, बाहुबली के दोनों ही पार्ट्स को लोगों का खूब प्यार मिला था. ऐसे में ये खबर फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. 

इस दिन किया जाएगा रिलीज

वहीं आपको बता दें कि शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि, '10 साल पहले एक सवाल ने पूरे देश को एकजुट कर दिया था. अब वही सवाल और उसका जवाब, एक भव्य महाकाव्य में साथ-साथ लौट रहा है.' 'बाहुबली: द एपिक' को दुनियाभर में 31 अक्टूबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा. इस एडिशन का कुल रन टाइम 5 घंटे 25 मिनट होगा, जिसमें 'बाहुबली: द बिगनिंग' के 2 घंटे 38 मिनट और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के 2 घंटे 47 मिनट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:  क्या राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया की वजह से इस दिग्गज एक्टर को जड़ दिया था थप्पड़? इस अभिनेता ने बताया स

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Baahubali SS Rajamouli हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Baahubali 2 Baahubali The Epic Baahubali 10 Years
      
Advertisment