Rajesh Khanna-Dimple Kapadia: सिनेमा जगत के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना और जानी मानी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया एक दौर में बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल्स में से एक थे. जी हां, दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी. वहीं, डिंपल कपाड़िया ने महज 16 साल की उम्र में राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ से धमाकेदार डेब्यू किया था. लेकिन इस प्रेम कहानी के दौरान कई विवाद और अफवाहें भी सामने आईं, जिनमें से एक था डिंपल और उनके को-स्टार के बीच बढ़ती नजदीकियों की खबर. ऐसे में अब अफवाहों पर एक्टर ने खुद एक पॉडकास्ट में अपनी प्रतिक्रिया दी है, तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
'100% झूठ है ये कहानी'
आपको बता दें कि जब डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना को डेट कर रही थीं उस दौरान अफवाहें आने लगी थीं कि वो अपने को-स्टार रजा मुराद के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. ऐसे में अब रजा मुराद ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है. एक पॉडकास्ट में रजा मुराद ने उस समय की एक अफवाह का जिक्र करते हुए कहा, 'उस समय उर्वशी नाम का एक अखबार था, जिसमें लिखा गया कि मैं और डिंपल कपाड़िया एक ही कार में फिल्मसिटी पहुंचे थे. राजेश खन्ना वहां शूटिंग कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने डिंपल से बात शुरू की, मैंने डिंपल से कहा चलो, और इसी बात पर राजेश खन्ना ने मुझे थप्पड़ मार दिया.'
रजा मुराद ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और साफ शब्दों में कहा, 'ना मैं कभी डिंपल के साथ फिल्मसिटी गया, ना ही ऐसी कोई स्थिति कभी हुई. मैं और डिंपल कभी राजेश खन्ना के साथ एक ही समय पर शूटिंग करते भी नहीं थे. हम अलग-अलग यूनिट्स में काम करते थे. इस अफवाह में एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है. यह पूरी तरह से झूठ है 100 प्रतिशत झूठ.'
जर्नलिस्ट से हुई मुलाकात
रजा मुराद ने ये भी खुलासा किया कि 'जिस पत्रकार ने यह खबर छापी थी, उससे उनकी बाद में एक पार्टी में मुलाकात हुई थी. मैंने उससे इस बारे में कोई बात नहीं की. मैं उससे वैसे ही मिला जैसे हमेशा मिलता था, क्योंकि वह किसी और की पार्टी थी और मैं माहौल खराब नहीं करना चाहता था. अगर मैं चाहता तो उससे बहस या हाथापाई कर सकता था, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया.'
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने लगाए थे एक्स बॉयफ्रेंड पर मारपीट-गाली गलौज के आरोप, बताया- 'मैं किस तरह से उस दौर से निकल पाई हूं',