Actress On Ex Boyfriend: टीवी शो 'उड़ारियां' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ईशा मालवीय आज टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा बन चुकी हैं. जी हां, उन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लेकर और भी पॉपुलैरिटी हासिल की. वहीं इन दिनों ईशा का नया म्यूजिक वीडियो 'शेकी' सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
अभिषेक संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहीं ईशा
वहीं ईशा मालवीय अपने काम के अलावा, एक्टर अभिषेक कुमार के साथ अपने पुराने रिश्ते को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रही हैं. दोनों की पहली मुलाकात 'उड़ारियां' के सेट पर हुई थी, जहां से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई. लेकिन कुछ सालों बाद ये रिश्ता खत्म हो गया. बाद में जब दोनों बिग बॉस के घर में नजर आए, तब उनके रिश्ते में खटास खुलकर सामने आई. शो के दौरान ईशा ने अपने रिश्ते को 'अब्यूसिव' बताया था. वहीं अभिषेक ने भी ईशा पर कई आरोप लगाए थे.
'वो मेरे साथ फिजिकली अब्यूसिव था'
वहीं हाल ही में एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में ईशा ने इन आरोपों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'लोगों ने मुझे गलत समझा, क्योंकि जिस तरह मुझे रिएक्ट करना चाहिए था, वैसा मैंने नहीं किया. इस वजह से सबको मैं ही गलत लगी. लेकिन सच्चाई ये है कि वो मेरे साथ फिजिकली अब्यूसिव था. हालांकि, हम दोनों ही कभी-कभी गाली-गलौज कर लिया करते थे.' ईशा ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी अपने दर्द का ढोल नहीं पीटा. उन्होंने कहा, 'मैंने किसी को बताकर नहीं जताया कि मैंने क्या-क्या सहा है. लेकिन मैं उस फेज से बाहर निकल चुकी हूं और आज मजबूत होकर खड़ी हूं.'
एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे ईश-अभिषेक
खास बात ये है कि ईशा और अभिषेक एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों 'लाफ्टर शेफ्स 2' शो में गेस्ट के रूप में दिखाई देंगे. हाल ही में सामने आए प्रोमो में देखा गया कि ईशा को देखकर अभिषेक और समर्थ का चेहरा उतर जाता है, हालांकि अभिषेक आगे बढ़कर ईशा से सामान्य ढंग से मिलते हैं. दोनों के मिलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शेफाली के बिना पराग का हो गया ऐसा हाल, पत्नी की याद में फिर शेयर किया इमोशनल वीडियो