/newsnation/media/media_files/2025/03/28/Mvuqv91IcwCOOHXKpHIf.jpg)
Squalane Oil For Skin
Squalane Oil For Skin: क्या आपको भी ऐसा मॉइस्चराइजर ढूंढने में मुश्किल होती है, जो हर स्किन टाइप के लिए सही हो? अगर हां, तो स्क्वालेन ऑयल आपकी स्किन के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. यह लाइटवेट, हाइड्रेटिंग और नॉन स्टिकी ऑयल आपकी स्किन को नमी देने के साथ-साथ प्रोटेक्ट भी करता है, वो भी बिना पोर्स बंद किए. यही वजह है कि इनदिनों यह बहुत से लोगों की Fashion स्किनकेयर रूटीन का अहम हिस्सा बन चुका है. आपकी स्किन ड्राय, ऑयली या फिर सेंसिटिव है. इस ऑयल को लगाने से आपको सभी स्किन प्रॉब्लम से छुटाकार मिलेगा. तो आइए इस ऑयल के बारे में विस्तार से जानते हैं और इसे अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करते हैं.
रेट्रो, लग्जरी और मॉडर्न डिजाइन Fossil Wrist Watch For Ladies में आपको मिलेगा टाइमलेस स्टाइल
Squalane Oil For Skin: स्क्वालेन ऑयल क्या है?
स्क्वालेन ऑयल एक हल्का और प्लांट बेस्ड इंग्रीडिएंट है, जो हमारी स्किन के नेचुरल ऑयल को मिमिक यानी कि कॉपी करता है. यह ऑलिव्स या शुगरकेन से निकाला जाता है और इसकी टेक्सचर सिल्की होती है. लाइट टेक्सचर होने की वजह से यह बिना किसी चिपचिपाहट के स्किन में जल्दी अब्जॉर्ब हो जाता है. कई हेवी ऑयल्स स्किन पोर्स को बंद कर देते हैं, जिससे पिंपल्स और ब्रेकआउट्स होने लगते हैं, लेकिन स्क्वालेन Oil For Glowing Skin नॉन-कॉमेडोजेनिक होता है. यानी यह पोर्स को ब्लॉक नहीं करता. यही वजह है कि यह सभी स्किन टाइप के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर है.
1. स्क्वालेन ऑयल के फायदे
- डीप हाइड्रेशन: स्क्वालेन ऑयल स्किन में गहराई तक जाकर नमी लॉक करता है.
- ऑयल बैलेंस करता है: स्क्वालेन ऑयल खासतौर पर ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन के लिए बढ़िया है.
- स्किन को सॉफ्ट बनाता है: स्क्वालेन ऑयल स्किन की ड्राइनेस और फ्लेकीनेस कम करता है.
- स्किन बैरियर को मजबूत करता है: स्क्वालेन ऑयल स्किन की नेचुरल प्रोटेक्शन को बढ़ाता है.
- लाइटवेट और नॉन-स्टिकी: यह स्किन में तुरंत अब्जॉर्ब हो जाता है और ग्रीसी महसूस नहीं होता.
2. ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन के लिए क्यों परफेक्ट है स्क्वालेन ऑयल?
आपकी स्किन ऑयली है और आपको बार-बार पिंपल्स या एक्ने की समस्या होती है, तो स्क्वालेन ऑयल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस Best Oil For Skin Repair में सेबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करने की क्षमता होती है. यह स्किन के नेचुरल ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करता है, जिससे पोर्स बंद नहीं होते और पिंपल्स कम होते हैं. इसका नॉन-कॉमेडोजेनिक फॉर्मूला स्किन पर बहुत हल्का रहता है. यह ऑयल स्किन में जल्दी अब्जॉर्ब हो जाता है और स्किन पर चिपचिपा या भारी महसूस नहीं होता.
3. ड्राई और फ्लेकी स्किन के लिए स्क्वालेन ऑयल के बेस्ट फायदे
आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई रहती है और बार-बार फ्लेकी हो जाती है, तो स्क्वालेन ऑयल आपके स्किनकेयर का बेस्ट पार्टनर हो सकता है. इसमें इंटेंस मॉइस्चराइजेशन के गुण होते हैं. यह ऑयल स्किन की गहराई तक जाकर नमी को लॉक करता है. इसके रेगुलर एप्लिकेशन से फ्लेकीनेस और रफनेस कम होगी. यह Oil For Glowing Skin ड्राई और पैची स्किन को स्मूद और सॉफ्ट बनाने का काम करता है. इसे यूज करने से स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ती है. यह ऑयल स्किन को हेल्दी और यंग बनाए रखता है.
यह भी पढ़ें: हॉट समर में मिलेगा इंप्रेसिव लुक, जब इन Bermuda Shorts For Men को करेंगे कैरी
4. स्क्वालेन ऑयल को किस एक्टिव इंग्रीडिएंट्स के साथ इस्तेमाल करें?
स्क्वालेन ऑयल एक बहुत ही वर्सटाइल इंग्रीडिएंट है, जिसे आप कई एक्टिव इंग्रीडिएंट्स के साथ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका हल्का टेक्सचर और नॉन-कॉमेडोजेनिक नेचर इसे सभी स्किन टाइप्स के लिए परफेक्ट बनाता है. लेकिन इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है ताकि आपको बेहतर रिजल्ट्स मिल सके और किसी भी तरह की स्किन इरिटेशन न हो.
हयालूरोनिक एसिड (Hyaluronic Acid) + स्क्वालेन ऑयल
बेहतर रिजल्ट के लिए आप हयालूरोनिक एसिड और स्क्वालेन ऑयल को मिलाकर लगा सकते हैं. हयालूरोनिक एसिड स्किन में पानी बनाए रखता है और हाइड्रेशन बूस्ट करता है. वहीं, स्क्वालेन ऑयल इसे लॉक करने में मदद करता है और नमी को लंबे समय तक बनाए रखता है. इस कॉम्बिनेशन को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले गीली स्किन पर हयालूरोनिक एसिड सीरम लगाएं. इसके बाद Best Oil For Skin Repair स्क्वालेन ऑयल से स्किन को सील करें. यह ड्राई और डिहाइड्रेटेड स्किन के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन है.
रेटिनॉल (Retinol) + स्क्वालेन ऑयल
एंटी एजिंग के लिए आप एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन ऑयल लगाना चाहती हैं, तो रेटिनॉल और स्क्वालेन ऑयल को मिक्स करके लगा सकती हैं. रेटिनॉल स्किन सेल टर्नओवर को तेज करता है, जिससे फाइन लाइन्स, रिंकल्स और एक्ने कम होते हैं. वहीं, स्क्वालेन ऑयल रेटिनॉल की पावरफुल एक्शन को बैलेंस करता है और स्किन को रिलैक्स रखता है. इसे लगाने के लिए रात में सबसे पहले रेटिनॉल सीरम लगाएं. फिर इसके बाद स्क्वालेन ऑयल लगाएं. इससे स्किन हाइड्रेटेड और इरिटेशन फ्री रहेगी.
विटामिन C + स्क्वालेन ऑयल
विटामिन C स्कीन ब्राइटनिंग के लिए पॉपुलर एलिमेंट है. यह स्किन को ब्राइट बनाता है, हाइपरपिगमेंटेशन को कम करता है और एंटीऑक्सीडेंट प्रोटेक्शन देता है. Squalane Oil For Skin की इसमें ऑयल अब्जॉर्प्शन और एक्स्ट्रा नमी देने की भूमिका होती है. इसे लगाने के लिए सुबह पहले विटामिन C सीरम लगाएं. उसके बाद स्क्वालेन ऑयल से मॉइस्चराइज करे. अब अंंतिम में सनस्क्रीन लगाएं. क्योंकि विटामिन C लगाने के बाद स्किन ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है.
नियासिनमाइड (Niacinamide) + स्क्वालेन ऑयल
नियासिनमाइड स्किन बैरियर को स्ट्रॉन्ग बनाता है, पोर्स को छोटा करता है और ऑयल बैलेंस करता है. स्क्वालेन ऑयल इसके एफेक्ट को और भी बेहतर बनाता है. इस मिक्स कॉम्बिनेशन को लगाने के लिए पहले नियासिनमाइड सीरम लगाएं. फिर स्क्वालेन ऑयल से सील करें. यह ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन है.
5. AHA/BHA (Exfoliants) + स्क्वालेन ऑयल
डेड स्किन की वजह से आपकी त्वचा हमेशा रूखी और बेजान लगती है, तो इस मिक्स कॉम्बिनेशन को ट्राय करें. AHA (ग्लाइकोलिक एसिड, लैक्टिक एसिड) डेड स्किन हटाने में मदद करता है. BHA (सैलिसिलिक एसिड) डीप क्लीनिंग करता है और पोर्स को साफ करता है. स्क्वालेन ऑयल स्किन को एक्सफोलिएशन के बाद नमी और राहत देता है. इसे अप्लाई करने के लिए पहले AHA/BHA ट्रीटमेंट लगाएं. फिर 10-15 मिनट बाद स्क्वालेन ऑयल लगाएं. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो हर दिन इस्तेमाल न करें. हफ्ते में 2-3 बार पर्याप्त है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।