मशहूर एक्टर धीरज कुमार का मगंलवार सुबह निधन हो गया है. धीरज कुमार ने 79 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल में काम किया है. उनका इलाज कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा था. डॉक्टर्स की टीम ने जानकारी दी कि वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. हमने काफी कोशिश की लेकिन हम उनकी जान नहीं बचा पाए. आइए आपको बताते हैं कि धीरज कुमार को क्या बीमारी थी.
निमोनिया क्या है
दरअसल, धीरज कुमार को निमोनिया था. निमोनिया फेफड़ों का एक संक्रमण है जो कि आमतौर पर बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के कारण होता है. निमोनिया फेफड़ों में सूजन पैदा करता है और फेफड़ों में मवाद पैदा कर सकता है. निमोनिया एक या दोनों फेफड़ों को प्रभावित कर सकता है.
इन लोगों को ज्यादा खतरा
निमोनिया का ज्यादा खतरा 2 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में रहता है. वहीं अगर इस बीमारी का इलाज ना हो तो यह जानलेवा साबित हो सकता है. लोगों को निमोनिया के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 12 नवंबर को वर्ल्ड निमोनिया डे मनाया जाता है.
क्या है इसके लक्षण
निमोनिया के लक्षणों की बात करें तो अक्सर लोगों को खांसी की समस्या होती है, जिससे फेफड़े प्रभावित होते हैं.
सांस लेने और खांसने पर सीने में दर्द होना
उम्रदराज़ लोगों में कंफ्यूज़न होना
खांसी जिसमें बलगम भी हो
थकावट
बुखार, पसीना आना और कंपकंपी
शरीर का तापमान नॉरमल से कम हो जाना
उल्टी, मतली या फिर दस्त
सांस लेने में तकलीफ
बचाव के तरीके
टीका लगवाएं
निमोनिया से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है. न्यूमोकोकल टीका बैक्टीरियल निमोनिया के सबसे आम कारणों में से एक से बचाता है. आप अपनी उम्र और स्वास्थ्य स्थितियों के आधार पर टीकों के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
सफाई पर ध्यान दें
साबुन और पानी से नियमित रूप से हाथ धोने से श्वसन संक्रमण पैदा करने वाले कीटाणुओं को फैलने से रोका जा सकता है. संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए अपने चेहरे, विशेषकर अपने मुँह, नाक और आँखों को छूने से बचें
धूम्रपान छोड़ें
धूम्रपान फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करता है, जिससे व्यक्ति निमोनिया सहित श्वसन संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं.
लाइफस्टाइल
विटामिन और मिनरल्स विशेष रूप से विटामिन सी और जिंक से भरपूर संतुलित आहार खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.