/newsnation/media/media_files/2025/07/15/fight-between-mongoose-and-cobra-2025-07-15-15-26-45.jpg)
कोबरा और नेवले की फाइट वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो लोगों को चौंका देता है. ऐसे ही एक वीडियो ने इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है, जिसमें जंगल के दो दुश्मनों नेवला और कोबरा के बीच खतरनाक और जानलेवा भिड़ंत देखी जा सकती है. इस वीडियो ने जंगल की दुनिया की असली तस्वीर को बेहद रोमांचक अंदाज में पेश किया है.
कोबरा गया बैकफुट पर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के बीचोंबीच कोबरा अपने फन फैलाकर खड़ा है और सामने से नेवला आक्रामक अंदाज में उसकी तरफ बढ़ रहा है. नेवला बिना डरे, बिजली की गति से कोबरे के ऊपर हमला करता है. कोबरा भी जवाब देने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन नेवले की तेजी और रणनीति के सामने उसकी चालें धीमी पड़ जाती हैं.
ऐसा अटैक कि कांप गया कोबरा
वीडियो में साफ नजर आता है कि जैसे ही कोबरा हमला करता है, नेवला उसी समय चार गुना तेजी से पलटवार करता है. नेवला कोबरे के फन पर सीधा वार करता है, जिससे कोबरा एकदम से पीछे हटने लगता है. कुछ देर की टक्कर के बाद कोबरा थककर हार मान लेता है और नेवला विजेता बनकर उभरता है.
नेवला क्यों पड़ता है भारी?
नेवले और कोबरे की लड़ाई अक्सर देखी जाती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में जीत नेवले की ही होती है, नेवला बेहद फुर्तीला होते हैं और उनका रिएक्शन टाइम कोबरे से कई गुना तेज होता है. अगर कोबरा दो बार अटैक करता है, तो नेवला उसी समय में चार वार कर सकता है. इसके अलावा नेवले के शरीर में कुछ विषरोधी तत्व होते हैं, जो उसे कोबरे के जहर से कुछ हद तक सुरक्षित रखते हैं.
नहीं बदल सकता है इतिहास
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगा, इस बार सांप ने बाजी मारेगा लेकिन इतिहास फिर से नेवले ने दोहराया. दूसरे यूजर ने लिखा कि नेवले की ताकत को कभी कम मत आंकिए, ये सांप की लंका लगाने वाला छोटा जानवर है. वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि जंगल में ताकतवर वही नहीं होता जो जहर लेकर चलता है, बल्कि वही जो अपनी बुद्धि, फुर्ती और साहस से मुकाबला करता है.
ये भी पढ़ें- छोटे से कोबरे ने जंगल के राजा शेर की निकाल दी सारी हेकड़ी, जान बचाकर भागने की आ गई नौबत