/newsnation/media/media_files/2025/07/15/lion-and-cobra-attack-video-2025-07-15-13-17-00.jpg)
कोबरा ने शेर पर किया अटैक Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल का सबसे ताकतवर शिकारी यानी शेर, एक कोबरा के सामने खुद को बेबस पाता है. यह दुर्लभ नजारा कैमरे में कैद हो गया और अब इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो को देखने के बाद लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और जंगल के इस असाधारण क्षण को देखकर हैरानी जता रहे हैं.
शेर की दबंगई कोबरा के आगे पड़ी फीकी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर जंगल में टहलते हुए एक कोबरा के पास पहुंचता है. पहले तो शेर उसे सिर्फ देखता है, फिर धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ता है, जैसे हर बार अपने शिकार की ओर बढ़ता है. लेकिन इस बार मामला कुछ और था. शेर को ये अंदाजा नहीं था कि उसके सामने बैठा कोबरा इतनी खतरनाक प्रतिक्रिया देगा.
कोबरा का खतरनाक अटैक
वीडियो में कोबरा अपनी जगह से हिलता तक नहीं, लेकिन जैसे ही शेर थोड़ा और करीब आता है, कोबरा फन फैलाकर बेहद खतरनाक अंदाज में हमला कर देता है. यह हमला इतना तेज और अप्रत्याशित होता है कि शेर एकदम से पीछे हट जाता है और थोड़ी देर के लिए ठिठक जाता है. यहां तक कि जंगल का राजा कहा जाने वाला शेर भी उस पल डरा हुआ नजर आता है.
ये भी पढ़ें- "मैं मोमिना परवीन हूं, मैंने अमन को भगाया है", जब घर से भाग कर युवती ने की शादी
जंगल का असली रोमांच यही है
इस वीडियो को हजारों लोगों ने अब तक देख लिया है और प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि जंगल में हर दिन नई कहानी बनती है, ये वीडियो उसी का उदाहरण है. दूसरे यूजर ने लिखा कि शेर को पहली बार इतना डरते हुए देखा, कोबरा वाकई में खतरनाक निकला. वहीं कई लोगों ने इसे प्राकृतिक संतुलन का प्रतीक बताते हुए कहा कि जंगल में कोई किसी से बड़ा नहीं होता.
यह भी पढ़ें - रसैल वाइपर ने काटा तो किंग कोबरा के शरीर में ऐसा हुआ जहर का रिएक्शन, यूजर्स बोले क्या दोनों के जहर डिफरेंट...VIDEO वायरल