सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने दमदार पर्सनालिटी और शानदार गानों के लिए एक अलग पहचान बनाई हुई हैं. वहीं जब भी उनका नया गाना आता है, तो हर कोई उनका दीवाना बन जाता है. सपना चौधरी ने अपने लुक से बॉलीवुड एक्ट्रेस की भी पीछे छोड़ दिया है. सपना चौधरी 34 साल की हो गई है. इसके साथ ही वह दो बच्चों की मां भी है, लेकिन आज भी वह फैंस के दिलों पर राज करती है. आज हम आपको सपना चौधरी के कुछ आउटफिट के बारे में बताते हैं.
हरियाणवी लुक
सबसे पहले बात करते हैं उनके हरियाणवी लुक की. सपना ने इस लुक से फैंस को अपना दीवाना कर दिया है. सपना का ये ब्लैक रंग का कुर्ता और लाल रंग का दामन काफी गजब का लग रहा है. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणवी ज्वैलरी कैरी की हुई है. अगर आप हरियाणवी लुक चाहती हैं तो ये ट्राई कर सकती हैं.
साड़ी लुक
सपना की साड़ी की बात करें तो वह उसमें भी गजब की लगती है. सपना ने इस लुक में ऑफ व्हाइट रंग की साड़ी पहनी हुई है. जिसके साथ उन्होंने छोटी बनाई हुई है. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है.
गाउन लुक
सपना के गाउन लुक की बात करें तो इस क्रीम व्हाइट गाउन में तो उन्होंने गजब कर दिया है. इस लुक में उन्होंने पोनी बनाई हुई है. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है.
को-ऑर्ड सेट विद क्रॉप टॉप
सपना के इस लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ है. जिसके साथ उन्होंने लाइट ग्रीन कलर का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है. इसके साथ उन्होंने पोनी बनाई हुई है. यह लुक उनका ये लुक कॉलेज या फिर ऑफिस के लिए बेस्ट है.
ये भी पढ़ें- अब फैशन के तौर पर इस्तेमाल होते हैं कलीरे, लेकिन पहले के जमाने में ऐसे नजर आते थे
ये भी पढ़ें- मरने के बाद भी जिंदा रहते हैं शरीर के ये अंग, इतने टाइम में कर सकते है ट्रांसप्लांट