Dheeraj Kumar को छोटा भाई मानते थे मनोज कुमार, एक्टर की शादी में ऐसे की थी मदद

Dheeraj Kumar Relation With Manoj Kumar: मशहूर प्रोड्यूसर और एक्टर धीरज कुमार का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. धीरज कुमार का दिवंगत एक्टर मनोज कुमार से गहरा रिश्ता था. चलिए जानते हैं इस बारे में-

Dheeraj Kumar Relation With Manoj Kumar: मशहूर प्रोड्यूसर और एक्टर धीरज कुमार का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. धीरज कुमार का दिवंगत एक्टर मनोज कुमार से गहरा रिश्ता था. चलिए जानते हैं इस बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
dheeraj k (1)

Dheeraj Kumar with Manoj Kumar Photograph: (Social Media)

Dheeraj Kumar Relation With Manoj Kumar:  बॉलीवुड एक्टर और जाने-माने प्रोड्यूसर धीरज कुमार का 79 साल की उम्र में निधन (Dheeraj Kumar Death) हो गया है.  एक्टर निमोनिया से जूझ रहे थे. धीरज कुमार ने अपने एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने 'दीदार' और फिर 'रातों का राजा' से बॉलीवुड में कदम रखा था. ये दोनों ही फिल्में 1970 में रिलीज हुईं थी. इंडस्ट्री में उन्हें मनोज कुमार की फिल्म रोटी कपड़ा और मकान से पहचान मिली. मनोज कुमार के साथ उन्होंने फिल्म क्रांति में भी काम किया था. दोनों के बीच भाईयों जैसा रिश्ता था. धीरज कुमार ने खुद इस बारे में बात की थी. 

धीरज कुमार का मनोज कुमार से रिश्ता

Advertisment
dheeraj k
Roti Kapada Aur Makaan Photograph: (Social Media)

धीरज कुमार के निधन के बाद उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने मनोज कुमार (Manoj Kumar) संग अपने रिश्ते के बारे में बात की. एक्टर ने बताया था कि मनोज कुमार उन्हें छोटे भाई जैसा मानते थे. एक्टर ने कहा था- 'मनोज साबह मुझसे बहुत प्यार करते थे, वो मुझे अपना छोटा भाई मानते थे. मेरी शादी में उनका बड़ा योगदान रहा था. मैंने उनसे कहा था, मनोज साहब शादी तो जीवन में एक बार होती है तो साहिब अच्छे से करेंगे, धन लक्ष्मी चाहिए.' एक्टर ने इस दौरान ये भी बताया कि उनकी शादी में दिलीप कुमार, जितेंद्र, विनोद मेहरा, राजेंद्र  कुमार से लेकर कई बड़े सितारें शामिल हुए थे. 

मनोज कुमार ने ऐसे किया सपोर्ट

धीरज कुमार ने वीडियो में आगे कहा कि- 'मनोज साहब थोड़े से कंजूस रहे हैं हमेशा, वो इतनी जल्दी पैसा छोड़ते नहीं थे. लेकिन उन्होंने मुझे पैसे दिए थे. मैं उनके लिए काम भी कर रहा था. रोटी कपड़ा और मकान की शूटिंग चल रही थी. उन्होंने मुझे बहुत ज्यादा दिया था.' बता दें, धीरज कुमार मनोज कुमार के बेहद करीब थे. मनोज कुमार के निधन के समय भी वो उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे. बता दें, फिल्मों से ज्यादा मनोज कुमार ने डायरेक्टर और निर्माता के रूप में पहचान बनाई. उन्होंने  30 से ज्यादा टीवी सीरियल्स बनाए, जिनमें ‘ॐ नमः शिवाय’, ‘श्री गणेश’, ‘संस्कार’, ‘धूप-छांव’, ‘आदालत’ और ‘सिंहासन बत्तीसी’ जैसे कई शोज शामिल थे. उन्होंने जादुई फिल्म ‘आबरा का डाबरा’ जैसी फिल्में भी बनाई.

ये भी पढ़ें- Dheeraj Kumar Net Worth: करोड़ों के मालिक थे धीरज कुमार, पत्नी और बेटे के लिए पीछे छोड़ गए इतनी संपत्ति

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Actor Manoj Kumar Manoj Kumar dheeraj kumar passed away dheeraj kumar net worth dheeraj kumar death Actor and producer Dheeraj Kumar
Advertisment