Dheeraj Kumar Net Worth: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर धीरज कुमार का 79 साल की उम्र में निधन (Dheeraj Kumar Death) हो गया है. एक्टर निमोनिया से जूझ रहे थे और उनका मुंबई के कोकीलबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा था. मंगलवार की सुबह एक्टर की हालत काफी बिगड़ गई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन एक्टर को बचाया ना जा सका और वो इस दुनिया को छोड़ चले गए. एक्टर का 16 जुलाई को अंतिम संस्कार किया जा सकता है. ऐसे मे जानते हैं, एक्टर अपने पीछे परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं.
धीरज कुमार का करियर
धीरज कुमार ने 70 के दशक में बॉलीवुड डेब्यू किया था, उन्होंने अपने करियर (Dheeraj Kumar Career) में कई फिल्मों में काम किया हैं. उन्हें रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति और हीरा पन्ना जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा गया है. वह सुभाष घई और राजेश खन्ना के साथ एक टैलेंट शो का भी हिस्सा थे जिसके वो फाइनलिस्ट रहे. धीरज कुमार ने 1970 से 1984 के बीच 21 से ज्यादा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया. बाद में उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘क्रिएटिव आई’ शुरू की और टीवी पर अदालत, कहां गए वो लोग, मिले, मायका, घर की लक्ष्मी बेटियां जैसे 35 से ज्यादा शो को प्रोड्यूस किया.
धीरज कुमार की नेटवर्थ
दिवंगत एक्टर धीरज कुमार के परिवार की बात करें तो उन्होंने जूबी कोचर (Zuby Kocchar) संग शादी की थी. एक्टर टीवी सीरीज और एड फिल्म निर्माता इंदर कोचर के चाचा हैं. वहीं, एक्टर का एक बेटा है जिसका नाम आशुतोष कुमार है. हालांकि एक्टर के बच्चों और परिवार के बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा जानकारी नहीं है. एक्टर की नेटवर्थ के बारे में बताए तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, धीरज कुमार की कुल संपत्ति 100 करोड़ (Dheeraj Kumar Net Worth) से अधिक है. हालांकि इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई हैं.
ये भी पढ़ें- Dheeraj Kumar Death: नहीं रहे अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मशहूर एक्टर-निर्देशक धीरज कुमार का जिस बीमारी से हुआ निधन, जानिए उसके लक्षण और बचाव के तरीके