अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का मंगलवार सुबह निधन हो गया. धीरज कुमार ने 79 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार, वह पिछले कुछ महीनों से निमोनिया से जूझ रहे थे. उनका इलाज कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा था. डॉक्टर्स की टीम ने जानकारी दी कि वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. हमने काफी कोशिश की लेकिन हम उनकी जान नहीं बचा पाए.
निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
आपको बता दें कि उनके निधन से कुछ समय पहले ही उनके परिवार और प्रोडक्शन टीम ने मीडिया के साथ उनकी सेहत की जानकारी साझा की थी. साथ ही मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया गया था. तबीयत बिगड़ने से पहले वह इस्कॉन मंदिर भी गए थे, जहां उन्होंने दर्शन किए थे. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. धीरज कुमार के निधन के बाद उनके जानने वालों और कई कलाकारों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
कई हिट फिल्मों में निभाईं अहम भूमिका
धीरज कुमार ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक अभिनेता के तौर पर की थी. 1970 के दशक में उन्होंने दीदार, रातों का राजा, बहारो फूल बरसाओ, शराफत छोड़ दी मैंने, रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई हिट फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं.
निर्देशक के तौर पर किया काम
उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में भी काम किया. अभिनय के साथ-साथ उन्होंने निर्देशन में भी अपना करियर बनाया. उन्होंने बच्चों पर आधारित फिल्म 'आबरा का डाबरा' और मिस्ट्री रोमांस फिल्म 'द मिस्ट्री' का निर्देशन किया. इतना ही नहीं, उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भी निर्देशक के तौर पर अपनी छाप छोड़ी.
ये भी पढ़ें- 'अब आई न लाइन पर', फराह खान की फिल्म फ्लॉप होने पर इंडस्ट्री ने मनाया था जश्न, डायरेक्टर ने खुद किया रिवील