'अब आई न लाइन पर', फराह खान की फिल्म फ्लॉप होने पर इंडस्ट्री ने मनाया था जश्न, डायरेक्टर ने खुद किया रिवील

Farah Khan on Tees Maar Khan: फराह खान की तीस मार खान फ्लॉप हो गई थी. हाल ही में डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि उनकी फिल्म फ्लॉप होने पर इंडस्ट्री में जश्न मनाया गया था.

Farah Khan on Tees Maar Khan: फराह खान की तीस मार खान फ्लॉप हो गई थी. हाल ही में डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि उनकी फिल्म फ्लॉप होने पर इंडस्ट्री में जश्न मनाया गया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
farah

Image Source- Social Media

Farah Khan: बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने कई सुपरहिट फिल्में बनाई है. साथ ही कई हिट गानों को  कोरियोग्राफ भी किया है. फराह कि 'मैं हूं ना' और 'ओम शांति ओम' जैसी सुपरहिट फिल्में तो लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. लेकिन साल 2010 में उन्होंने एक कॉमेडी फिल्म बनाई थी, जो बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. वहीं, अब फराह ने खुलासा किया है कि उनकी असफलता को लेकर इंडस्ट्री में कई लोगों ने जश्न मनाया गया था.

Advertisment

कौन सी थी ये फिल्म?

हम बात कर रहे हैं, साल 2010 में आई फिल्म 'तीस मार खान' (Tees Maar Khan) की, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) लीड रोल में थे. ये फिल्म सिनेमाघरों में बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. हालांकि इसका गाना शीला की जवानी लोगों को बेहद पसंद आया था. अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में फराह  जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के घर पर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि 'तीस मार खान' के फ्लॉप होने के बाद उन्हें काफी निगेटिव रिस्पॉन्स मिला. यहां तक कि कुछ लोगों ने तो सेलिब्रेशन तक किया था. 

क्या बोलीं फराह खान?

फराह ने कहा, 'हमारी इंडस्ट्री में किसी की सक्सेस से खुश होने से ज्यादा लोग किसी के फेलियर से खुश होते हैं. मुझे याद है कि जब तीस मार खान फ्लॉप हुई तो फिल्म इंडस्ट्री में सेलिब्रेशन हुआ था. मैंने जिन लोगों के साथ काम किया था उन्होंने तक कहा था- 'अब आई ना लाइन पर.' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'तीस मार खान' जेनरेशन Z के बीच एक लेजेंड मूवी है, उन्हें मेरी बाकी फिल्मों से कोई मतलब नहीं है, करेंगे, बनाएंगे और बड़ी बनाएंगे.' बता दें, तीस मार खान में अक्षय और कटरीना के अलावा अक्षय खन्ना, आर्य बब्बर, अली असगर जैसे स्टार्स थे. वहीं, फिल्म में सलमान खान और अनिल कपूर का कैमियो भी था.

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ लंदन में हुई चोरी, हसीना ने पोस्ट शेयर कर बताया कितना हुआ नुकसान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Katrina Kaif akshay-kumar latest entertainment news Farah Khan latest news in Hindi Director Farah Khan Tees Maar Khan मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment