युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ लंदन में हुई चोरी, हसीना ने पोस्ट शेयर कर बताया कितना हुआ नुकसान

Yuzvendra Chahal Rumoured Girlfriend: युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ लंदन में एक हादसा हो गया है. जिसके बारे में उन्होंने खुद पोस्ट कर जानकारी दी है.

Yuzvendra Chahal Rumoured Girlfriend: युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ लंदन में एक हादसा हो गया है. जिसके बारे में उन्होंने खुद पोस्ट कर जानकारी दी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
yuzvendra

Image Source- Social Media

Yuzvendra Chahal Rumoured Girlfriend: भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का एक्स पत्नी धनश्री (Dhanashree) से तलाक के बाद आरजे महवश (RJ Mahvash) संग नाम जुड़ रहा है. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं. इस बीच  चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग लंदन में एक हादसा हो गया है. इसके बारे में उन्होंने खुद पोस्ट कर जानकारी दी है.

Advertisment

आरजे महवश के साथ हुई चोरी

rj mahvash

आरजे महवश के साथ लंदन में चोरी हो गई है. इसके बाद एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लंदन की तुलना चांदनी चौक से कर डाली. महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'सच में, लंदन, UK का चांदनी चौक है. पैर रखने की जगह नहीं है. जितनी भीड़ उतना ही कूड़ा, ऊपर से यहां इतने चोर हैं.' एक्ट्रेस ने पोस्ट में ये भी बताया कि उनका ब्रेसलेट चोरी हो गया. उन्होंने लिखा- 'मेरे हाथ से ब्रेसलेट उतार ले गया और ऐसा बस एक बार छोटा सा टकराया और ब्रेसलेट गायब. मैंने भी सोचा जाने दो यार 220 का ही था, पर कसम से मेरे टिकट के पैसे वापस दो.'

क्या करती हैं महवश?

बता दें, महवश एक आरजे हैं और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. महवश प्रैंक वीडियो के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने काम के लिए कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं. महवश का नाम तब चर्चा में आने लगा जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) के फाइनल मुकाबले  में उन्हें युजवेंद्र चहल संग साथ देखा गया था. मैच से दोनों के कई फोटोज भी वायरल हुई थी. इसी दौरान चहल का एक्स पत्नी धनश्री ने अलग होने की खबरें आ रही थी. ऐसे में दोनों को साथ देखने के बाद से उनके उफेयर की खबरों ने तुल पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- मरने के बाद भी दुनिया देख सकेंगी बी सरोजा देवी की आंखें, देहदान कर एक्ट्रेस ने पेश की मिशाल

'संजय दत्त की एक गलती की वजह से मुंबई में हुए धमाके', वकील उज्ज्वल निकम का बड़ा बयान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi yuzvendra chahal latest entertainment news latest news in Hindi RJ Mahvash rj mahvash yuzvendra chahal Yuzvendra Chahal Rj Mahvash
      
Advertisment