Ujjwal Nikam on Sanjay Dutt: 26/11 आतंकी हमले के आरोपी कसाब को फांसी की सजा दिलाने वाले दिग्गज वकील उज्ज्वल निकम को हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने राज्यभा के लिए मनोनीत किया है. वहीं, साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी की ओर से मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से चुनाव भी लड़ा था. वहीं, अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने कानून करियर पर बात की. इसके अलावा उन्होंने संजय दत्त और मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट से जुड़े कई राज भी खोले.
'संजय की गलती की वजह से हुए धमाके'
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उज्ज्वल निकम ने संजय दत्त और मुंबई ब्लास्ट को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा- 'मुझे बस एक ही बात कहनी है. धमाका 12 मार्च को हुआ था, उसके कुछ दिन पहले ही एक वैन उनके (संजय दत्त) घर आई थी. वह हथियारों से भरी थी उसमें हथगोले, एके 47 थे. अबू सलेम इसे लाया था.
संजय ने कुछ हथगोले और बंदूकें उठाई, फिर उन्होंने सब कुछ वापस कर दिया और सिर्फ एक एके 47 अपने पास रख ली. अगर उन्होंने उस समय पुलिस को ये खबर दे दी होती, तो पुलिस जांच करती और मुंबई में धमाके कभी नहीं होते.' बता दें, अबू सलेम गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का गुर्गा था.
संजय दत्त को निर्दोष मानते हैं उज्जवल निकम
उज्ज्वल निकम ने इस दौरान ये भी बताया कि वो संजय दत्त को निर्दोष मानते हैं. उन्होंने कहा, 'कानून की नजर में उन्होंने अपराध किया था, लेकिन वह सीधे-सादे इंसान हैं. मैं उन्हें निर्दोष मानता हूं. मैंने संजय दत्त के वकील को भी इस बारे में बताया था कि एके-47 से कभी गोली नहीं चलाई गई और प्रतिबंधित हथियार का होना "एक बात" थी. लेकिन पुलिस को सूचित न करना ही उन धमाकों का कारण बना.' उज्ज्वल निकम ने आगे बताया कि 'आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाए जाने के बाद संजय दत्त को बड़ा झटका लगा था. मैंने उनकी बॉडी लैंग्वेज बदलते देखी. मैंने महसूस किया कि उन्हें झटका लगा है. वह घबराए लग रहे थे.'
संजय दत्त को कैसे हुई जेल?
दरअसल, एक समय गैंगस्टर अबू सलेम के दोस्त हुआ करते थे. बताया जाता है कि 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट से पहले सलेम ने संजू के घर पर AK47 राइफलें और कुछ गोला बारुद रखे थे. ऐसे में संजय दत्त को आरोपी ठहराते हुए गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बाद में कोर्ट ने TADA केस में संजय दत्त को बरी कर दिया था, लेकिन आर्म्स एक्ट के तहत वो दोषी पाए गए थे और एक्टर को जेल की सजा सुनाई गई थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी 6 साल की सजा को घटाकर 5 साल कर दिया था. एक्टर को महाराष्ट्र के पुणे स्थित येरवाड़ा जेल में बंद किया गया था.
ये भी पढ़ें- 'मेरी बहन का सिंदूर उजाड़ रहा', दिलजीत दोसांझ को लेकर अनुपम खेर ने क्यों कही ऐसी बात?