'मेरी बहन का सिंदूर उजाड़ रहा', दिलजीत दोसांझ को लेकर अनुपम खेर ने क्यों कही ऐसी बात?

Anupam Kher on Diljit Dosanjh: अनुपम खेर ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ के पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करने को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी.

Anupam Kher on Diljit Dosanjh: अनुपम खेर ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ के पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करने को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anupam (1)

Image Source- Social Media

Anupam Kher on Diljit Dosanjh: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म  'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi The Great) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. काफी समय के बाद अनुपम खेर ने इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन की कमान संभाली है. वहीं, फिल्म  प्रोमोशन के दौरान अनुपम खेर ने सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अपनी बहनों का सिंदूर उजड़ता नहीं देख सकते हैं. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

Advertisment

अनुपम खेर ने क्या कहा?

अनुपम खेर ने दिलजीत दोसांझ को फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar ji 3) में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने पर अपनी राय रखी. एक्टर ने कहा- 'ये उनका फंडामेंटल राइट है. उन्हें अपने अधिकार का इस्तेमाल करने की पूरी आजादी है और उन्हें इसकी आजादी दी जानी चाहिए. मैं अपने नजरिए से कह सकता हूं कि शायद मैं वह नहीं करता जो उन्होंने किया.मैं कहूंगा, 'तुमने मेरे पिता को थप्पड़ मारा, लेकिन तुम बहुत अच्छा गाते हो, बहुत अच्छा तबला बजाते हो, इसलिए मेरे घर आकर परफॉर्म करो. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा. मैं इतना महान नहीं हूं.'

'मेरी बहन का सिंदूर उजाड़ रहा'

एक्टर ने आगे कहा, 'मैं उसे पलटकर नहीं मारूंगा, लेकिन मैं उसे यह अधिकार नहीं दूंगा, जो नियम मैं अपने घर पर मानता हूं, वही अपने देश में भी मानता हूं. मैं इतना महान नहीं हूं कि अपने परिवार को पिटते हुए या कोई  मेरी बहन का सिंदूर उजाड़ रहा है, वह मैं देख सकूं, जो ये कर सकते हैं, वह आजाद हैं.' बता दें, दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' को भारत में रिलीज नहीं किया गया. वहीं, पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करने के चलते एक्टर को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया. कई कलाकारों ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ें- कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया? जिस पर सिद्धू मूसेवाला की तरह चलाई गई गोलियां, ऐसे बची जान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Anupam Kher latest entertainment news Hania Aamir Diljit Dosanjh latest news in Hindi Tanvi The Great Anupam Kher films मनोरंजन न्यूज़ sardaar ji 3
      
Advertisment