कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया? जिस पर सिद्धू मूसेवाला की तरह चलाई गई गोलियां, ऐसे बची जान

Rahul Fazilpuria Firing Case: मशहूर सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. चलिए जानते हैं, सिंगर ने किस तरह अपनी जान बचाई.

Rahul Fazilpuria Firing Case: मशहूर सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. चलिए जानते हैं, सिंगर ने किस तरह अपनी जान बचाई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
rahul fazilpuria

Image Source- Social Media

Rahul Fazilpuria Firing Case: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की साल 2022 में हत्या कर दी गई थी. सिंगर मानसा के एक गांव के पास अपनी थार से जा रहे थे, तभी कुछ हमलावर आए थे और उन्होंने सिंगर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी. जिससे मौके पर ही सिंगर की मौत हो गई थी. वहीं, अब सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की थार गाड़ी पर भी उसी तहस से गोलियां चलाई गई. हालांकि रैपर हमले से बाल-बाल बच निकले. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि राहुल फाजिलपुरिया कौन है और उनके साथ ये हादसा कैसे हुआ.

Advertisment

कैसे हुआ ये हादसा?

मिली जानकारी के मुताबिक, रैपर राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) सोमवार की देर शाम को अपनी थार से गुरुग्राम से जा रहे थे.  शहर के बाहरी इलाके में अचानक कुछ अज्ञात हमलावर आए और उन्होंने रैपर की थार पर कई राउंड फायरिंग कर दी. जैसे ही फाजिलपुरिया को इसका एहसास हुआ तो उन्होंने अपनी गाड़ी को तेज दौड़ाया और खुद को बाल-बाल बचाया. वहीं, अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, हादसे के बाद का वीडियो वायरल हो रहा है.

कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया?

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की बात करे तो उनका असली नाम राहुल यादव है. जो हरियाणा के एक छोटे-से गांव फाजिलपुर झरसा के रहने वाले हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपना नाम फाजिलपुरिया रखा है.  सिंगर को उनके पेमस गाने 'कर गई चुल' के लिए जाना जाता है. उनका ये गाना  आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में भी फिल्माया गया था. इसके अलावा भी उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैं.  उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. 

ये भी पढ़ें- अंदर से बेहद खूबसूरत है सनी लियोनी का घर, किचन से लेकर बाथरूम तक सब कुछ है लग्जरी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sidhu Moosewala Firing on Sidhu Moosewala मनोरंजन न्यूज़ rahul fazilpuria Rahul Fazilpuria Firing Case
      
Advertisment