Rahul Fazilpuria Firing Case: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की साल 2022 में हत्या कर दी गई थी. सिंगर मानसा के एक गांव के पास अपनी थार से जा रहे थे, तभी कुछ हमलावर आए थे और उन्होंने सिंगर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी. जिससे मौके पर ही सिंगर की मौत हो गई थी. वहीं, अब सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की थार गाड़ी पर भी उसी तहस से गोलियां चलाई गई. हालांकि रैपर हमले से बाल-बाल बच निकले. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि राहुल फाजिलपुरिया कौन है और उनके साथ ये हादसा कैसे हुआ.
कैसे हुआ ये हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, रैपर राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) सोमवार की देर शाम को अपनी थार से गुरुग्राम से जा रहे थे. शहर के बाहरी इलाके में अचानक कुछ अज्ञात हमलावर आए और उन्होंने रैपर की थार पर कई राउंड फायरिंग कर दी. जैसे ही फाजिलपुरिया को इसका एहसास हुआ तो उन्होंने अपनी गाड़ी को तेज दौड़ाया और खुद को बाल-बाल बचाया. वहीं, अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, हादसे के बाद का वीडियो वायरल हो रहा है.
कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया?
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की बात करे तो उनका असली नाम राहुल यादव है. जो हरियाणा के एक छोटे-से गांव फाजिलपुर झरसा के रहने वाले हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपना नाम फाजिलपुरिया रखा है. सिंगर को उनके पेमस गाने 'कर गई चुल' के लिए जाना जाता है. उनका ये गाना आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में भी फिल्माया गया था. इसके अलावा भी उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए हैं. उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था.
ये भी पढ़ें- अंदर से बेहद खूबसूरत है सनी लियोनी का घर, किचन से लेकर बाथरूम तक सब कुछ है लग्जरी