Sunny Leone House Inside Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपनी एक्टिंग से ज्यादा डांसिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. बॉलीवुड में सनी ने कई हिट आइटम सोंग्स दिए है, जिनमें 'बेबी डॉल मैं सोने की', 'लैला में लैला' शामिल है. हर कोई सनी की खूबसूरती का दिवाना है. ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस के आलीशान घर के अंदर की तस्वीर दिखाएंगे, जहां वो अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं.
सनी लियोनी अपने पति डेनियल वेबर और तीन बच्चों के साथ मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रहती है. यहां एक्ट्रेस का 5BHK लग्जरी अपार्टमेंट हैं, जो 12वें फ्लोर पर मौजूद है. एक्ट्रेस ने ये घर साल 2021 में लगभग 16 करोड़ रुपए में खरीदा था.
सनी लियोनी ने अपनी घर के डार्क कलर की जगह लाइट का चुनाम किया है. ड्राइंग रूम से लेकर किचन और बाथरूम तक सबकुछ व्हाइट कलर पर फोकस है, जो उनके घर को काफी ज्यादा एलिगेंट लुक देता है.
सनी लियोनी ने अपने घर में कई जगह पेटिंग्स लगाई है और इंडोर पौधे भी रखे है. एक्टर का हॉल काफी ज्यागा बड़ा है. उन्होंने ग्रे कलर का सोफा रखा है. वहीं, पूरा हॉल में व्हाइट और ग्रे कलर का ही टच दिया गया है.
एक्ट्रेस के घर में ओपन किचन है, जो बेहद बड़ा है. सनी के किचन में ढेर सारी चीजें मौजूद हैं, एक्ट्रेस कई बाद खुद भी कुकिंग करना पसंद करती हैं. वहीं, उनके घर की बालकनी भी बहुत बड़ी है
सनी के घर का बाथरूम भी बेहद लग्जरी है, जिसमें बाथटब से लेकर हर एक सुविधा है. वहीं, सनी के पास लॉस एंजेलिस में भी शानदार घर है, जिसकी फोटोज वो शेयर करती रहती है.
ये भी पढ़ें- B. Saroja Devi ने फिल्म इंडस्ट्री में सेट किया था ये ट्रेंड, ऐसे बनीं कन्नड़ की पहली फीमेल सुपरस्टार