B. Saroja Devi ने फिल्म इंडस्ट्री में सेट किया था ये ट्रेंड, ऐसे बनीं कन्नड़ की पहली फीमेल सुपरस्टार

B. Saroja Devi Death: दिग्गज एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी का निधन हो गया है. एक्ट्रेस को 60 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में एक ट्रेंड सेट करने के लिए जाना जाता है.

B. Saroja Devi Death: दिग्गज एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी का निधन हो गया है. एक्ट्रेस को 60 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में एक ट्रेंड सेट करने के लिए जाना जाता है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
B Saroja Devi

B. Saroja Devi Death

B. Saroja Devi Death: साउथ सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आई है.  साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 87 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है. एक्ट्रेस ने कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में करीब 200 फिल्मों में काम किया था. उन्हें 60 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में एक ट्रेंड सेट करने के लिए जाना जाता है.

कन्नड़ की पहली फीमेल सुपरस्टार

Advertisment

दिवंगत एक्ट्रेल सरोजा देवी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में की थी. उन्होंने साल 1955 में आई फिल्म ‘महाकवि कालीदास’ में देखा गया था. लेकिन, उन्हें पहचान साल 1958 में आई फिल्म ‘नदोदी मनन’ से मिली थी. इसमें वो एमजी रामाचंद्रन के साथ दिखी थीं. इस फिल्म से ही वो तमिल सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस बन गई थीं. उन्होंने कई तमिल, कन्नड़ फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्होंनें हिंदी फिल्म 'पैगाम' में वो दिलीप कुमार के साथ भी देखा गया. इसके अलावा भी उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में की.

ये ट्रेंड किया था सेट

फिल्म इंडस्ट्री में साड़ी, जूलरी और हेयरस्टाइल का ट्रेंड सेट करने में सरोजा देवी का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने 60 के दशक में ये ट्रेंड सेट किया था. उन्होंने अपनी फिल्मों में अलग-अलग तरह की साड़ियों को अपने स्टाइल में पहना और लोगों को साड़ी पहनने के नए तरीके दिखाए. साथ ही सरोज देवी ने मैचिंग ज्वेलरी पहनी और एक खास तरह का ट्रेंड सेट किया था. इसके अलावा उनके अलग-अलग हेयरस्टाइल्स भी लोगों को खूब पसंद आए.

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार संग काम कर चुकी एक्ट्रेस B. Saroja Devi का हुआ निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम

बिना शर्ट के 6 मिनट तक -120°C ठंड में रहा ये एक्टर, 'Cryotherapy' चैलेंज को ऐसे किया पूरा

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi B. Saroja Devi Actress B. Saroja Devi Passes Away
Advertisment