दिलीप कुमार संग काम कर चुकी एक्ट्रेस B. Saroja Devi का हुआ निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम

Actress B. Saroja Devi Passes Away: इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि तमिल सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी का निधन हो गया है.

Actress B. Saroja Devi Passes Away: इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि तमिल सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी का निधन हो गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dilip Kumar co Actress B. Saroja Devi passes away at age or 87

Actress B. Saroja Devi Passes Away

Actress B. Saroja Devi Passes Away: साउथ सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आई है. जहां बीते दिन साउथ के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास का निधन हुआ था, तो वहीं अब साउथ सिनेमा की एक और दिग्गज एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी भी हम सबको छोड़कर चली गईं. आपको बता दें कि तमिल सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री बी. सरोजा देवी अब हमारे बीच नहीं रही. बी. सरोजा देवी ने 87 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है. उनके निधन से इंडस्ट्री को एक और तगड़ा झटका लगा है. वहीं फैमिली और एक्ट्रेस के चाहने वाले उनके निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं.

Advertisment

बी. सरोजा देवी भारतीय सिनेमा की एक बहुत फेमस अभिनेत्री रही हैं, जिनका करियर बेहद लंबा और सफल रहा. उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत महज 17 साल की उम्र में की थी और अपने करियर में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया.

कन्नड़ फिल्म 'महाकवि कालिदास' से किया डेब्यू

बी. सरोजा देवी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म 'महाकवि कालिदास' से की थी. हालांकि, उन्हें असली पहचान 1958 में तमिल फिल्म 'नादोदी मन्नान' से मिली, जिसमें उन्होंने मशहूर अभिनेता एम. जी. रामचंद्रन (एमजीआर) के साथ मुख्य भूमिका निभाई. इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.

बॉलीवुड में भी जमाया सिक्का

सरोजा देवी ने 1959 में बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी पहली हिंदी फिल्म थी 'पैगाम', जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार के साथ काम किया. इसके बाद उन्होंने 'बेटी बेटे', 'ससुराल', और 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया. हिंदी सिनेमा में उन्होंने सुनील दत्त, शम्मी कपूर, राज कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी स्क्रीन साझा की.

एमजीआर के लिए बनीं लकी मैस्कॉट

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार एम. जी. रामचंद्रन के साथ बी. सरोजा देवी की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. उन्होंने एमजीआर के साथ 26 फिल्मों में काम किया और उन्हें 'लकी मैस्कॉट' तक कहा जाने लगा. उनकी मौजूदगी को फिल्मों की सफलता की गारंटी माना जाता था.

ये भी पढ़ें: Sawan 2025: भगवान शिव के परम भक्त हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, एक ने तो सीने में बनवाया महादेव का टैटू

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi south actress Entertainment News in Hindi B. Saroja Devi Actress B. Saroja Devi Passes Away
Advertisment