/newsnation/media/media_files/2025/07/15/saroja-2025-07-15-12-03-33.jpg)
Image Source- Social Media
B. Saroja Devi Eye Donate: साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी का 14 जुलाई को निधन हो गया था. एक्ट्रेस ने 87 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. लेकिन मरने के बाद भी एक्ट्रेस ने एक मिसाल पेश की है. वो अपनी आंखें दान कर दूसरों के जीवन में रोशनी देकर गई है. एक्ट्रेस के निधन के बाद उनकी इच्छानुसार आंखें नारायण नेत्रालय को दान कर दी गईं. अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
5 साल पहले किया था रजिस्ट्रेशन
दिवंगत एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी की आंखों को नारायण नेत्रालय में दान किया गया है. नेत्रालय के डॉ. राजकुमार ने बताया कि एक्ट्रेस ने इसे लेकर 5 साल पहले रजिस्ट्रेशन करवाया था. उन्होंने कहा- ' एक बार जब वह जांच के लिए अस्पताल आई थी, तो उन्होंने हमारे चेयरमैन से अपनी इस इच्छा के बारे में बात की, जिसके बाद नेत्रदान के लिए एक कार्ड बनाया गया था. उनकी नेत्रदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हुए लगभग पांच साल हो गए हैं.' वहीं, अब एक्ट्रेस की आंखए दान कर दी गई है और कुछ दिन में उनका प्रतिरोपण कर दिया जाएगा.
कहां हुआ अंतिम संस्कार?
#WATCH | Bengaluru | Karnataka CM Siddaramaiah pays tribute to Veteran Actress B Saroja Devi, who passed away yesterday pic.twitter.com/bWuqUN2YFR
— ANI (@ANI) July 15, 2025
एक दिन पहले बी. सरोजा देवी के बेटे गौतम ने जानकारी दी थी कि 'एक्ट्रेस का पार्थिव शरीर को बेंगलुरु से दशहरा ले जाया जाएगा जहां 11.30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.' इसी के तहत मंगलवार को एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी का अंतिम संस्कार (B. Saroja Devi Funeral) बेंगलुरु दक्षिण जिले के चन्नपटना तालुक में स्थित उनके पैतृक गांव दसवारा में वोक्कालिगा परंपराओं के अनुसार किया गया किया गया. इस दौरान कई दिग्गज उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे. जिनमें कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- 'संजय दत्त की एक गलती की वजह से मुंबई में हुए धमाके', वकील उज्ज्वल निकम का बड़ा बयान