logo-image

बजट पेश करने के बाद बोलीं वित्त मंत्री- जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डाला

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को अपना चौथा बजट (Budget 2022) पेश किया. मोदी सरकार का यह नौंवा बजट है.

Updated on: 01 Feb 2022, 08:27 PM

New Delhi:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को अपना चौथा बजट (Budget 2022) पेश किया. मोदी सरकार का यह नौंवा बजट है. कोरोना वायरस महामारी (Corona Epidemic) के बीच वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि इस साल के बजट में अगले 25 साल की नींव रखी गई है. पिछले बजट के फैसलों से बेहतर ग्रोथ मिली. पीएम गतिशक्ति जैसी योजनाओं से बदलाव आ रहा है. 2022-23 तक 25 हज़ार KM का हाइवे नेटवर्क और इसके लिए 20 हज़ार करोड़ का खर्च होगा. मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां मिलेगीं, क्लीन एनर्जी हमारी प्राथमिकता है.

संसद के बजट सत्र के दूसरे दिन का LIVE UPDATES- 

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

पी चिदंबरम ने कहा कि मैं चकित, स्तब्ध था कि वित्त मंत्री अगले 25 वर्षों के लिए एक योजना की रूपरेखा तैयार कर रही हैं. सरकार को लगता है कि वर्तमान को किसी को ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है और जनता को 'अमृत काल' के उदय होने तक धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करने के लिए कहा जा सकता है. यह भारत के लोगों का मजाक उड़ा रहा है.



 

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि आज का बजट भाषण किसी एफएम द्वारा पढ़ा गया अब तक का सबसे पूंजीवादी भाषण था. 'गरीब' शब्द पैरा 6 में केवल दो बार आता है और हम एफएम को यह याद रखने के लिए धन्यवाद देते हैं कि इस देश में गरीब लोग हैं; लोग इस पूंजीवादी बजट को खारिज कर देंगे.


calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

बजट को लेकर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि काम-कारोबार सब हुआ चौपट…ऐतिहासिक मंदी,लाखों की नौकरी कर गई चट…आम जनता की आमदनी गयी घट…बेकारी-बीमारी में बैंकों में जमा निकली सारी बचत…अब लोगों की जेब काटने के लिए आया भाजपा का एक और बजट… उप्र से भाजपा के दुखदायी युग का अंत शुरू हो रहा है! यूपी कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा


calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैंने टैक्स नहीं बढ़ाया, ये सबसे बड़ी राहत है. जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डाला.

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि MSME को रियायत से इससे फायदा होगा. एलआईटी का आईपीओ लाने की तैयारी पूरी. बजट में आम लोगों का ध्यान रखा गया है. ECGAL के बिना भी बैंक मदद दे सकते हैं. एयरइंडिया का विनिवेश पूरा हुआ.  

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

प्रहलाद पटेल केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बजट देश को मजबूत करने वाला है, उनके मंत्रालय का बजट बढ़ा है. अब राज्य चाहिए जितना चाहेंगे उनके विकास के लिए पैसा मिलेगा और ऐसा नहीं है कि मिडिल क्लास का ध्यान नहीं रखा गया है राहुल गांधी पढ़ते लिखते नहीं है. पढ़े-लिखे बजट समझे बोलें बिना पढ़े बोलते हैं.

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जहां तक मेरे मंत्रालय का सवाल है, पीएम आवास योजना से जुड़ी घोषणा- उसके तहत 80 लाख घरों को पूरा किया जाएगा और उसके लिए 48,000 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं. 

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आम बजट को बेहद निराशाजनक और किसान विरोधी बताया. पायलट ने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए कुछ भी नहीं है. बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं है. सरकार ने पहले भी बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन पूरे नहीं हुए.

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे को बजट में अहम जगह और जरूरी आवंटन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. उन्होंने आम बजट को आत्मनिर्भर भारत का बजट बताया.


calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा- 'भारत को आत्मनिर्भर बनाने और अधिक बलशाली बनाने का यह बजट है. सामान्य आदमियों, किसानों और मजदूरों को संतुष्ट करने वाला यह बजट है.'


calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

कटे और पॉलिश हीरे व रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5% किया जाएगा

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया. कोरोना महामारी के बावजूद जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी.

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

दिव्यांग के माता पिता को टैक्स में छूट. कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स में छूट.

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

वर्चुअल करंसी पर सबसे बड़ी खबर. कमाई पर 30 फ़ीसदी टैक्स चुकाना होगा. उपहार में भी मिली क्रिप्टो करंसी पर भी टैक्स लगेगा.

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

ITR में गड़बड़ी हुई तो इसके लिए 2 साल दिए गए सुधार के लिए. कॉरपोरेट टैक्स की सीमा बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया गया.

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

शेयर बाजार में 990 पॉइंट्स का उछाल.

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

- सोलर पावर के लिए 19,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन
- सोलर पावर मॉड्यूल पर खर्च होगी रकम
- कोल गैसीफिकेशन का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च होगा
- कोल गैसीफिकेशन के लिए 4 प्रोजेक्ट जल्द लॉन्च किए जाएंगे

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

डिजिटल रुपये को शुरू किया जाएगा जिसकी शुरुआत 2022-23 से होनी है. 

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

- डिफेंस उपकरण का इंपोर्ट कम करेंगे
- डिफेंस कैपेक्स का 68% हिस्सा घरेलू होगा
- डिफेंस उपकरण का इंपोर्ट कम करेंगे
- डिफेंस कैपेक्स का 68% हिस्सा घरेलू होगा
- डिफेंस उपकरण सर्टिफिकेशन के लिए अंब्रेला बॉडी
- डिफेंस बजट का 25 हिस्सा रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर होगा

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

फसल का मूल्यांकन करने, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण, कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

IRDA बीमा बांड जारी करेगा.

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

ग्रामीण इलाकों में सस्ते ब्रॉडबैंड की सुविधाएं बढ़ाई जाएगी. ग्रामीण इलाकों में डिजिटल संसाधन बढ़ाए जाएंगे.

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

जब भारत 100 साल का होगा तब शहरी विकास बहुत जरूरी है. इसके लिए मेगा पोषण की बहुत जरूरत है. इसके लिए शहरों को जिसमें सभी के लिए अवसर मिले. घर घर जल के लिए 60 हज़ार करोड़.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

सिंगल विंडो में पोर्टल 2018 में शुरू किया गया था उसे और बढ़ाया जाएगा. इसे और बेहतर करने की तैयारी ताकि इसे सेंट्रलाइज किया जा सके.

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

75 जिले में डिजिटल बैंकिंग सुविधओं को बढ़ावा दिया जाएगा. डिजिटल बैंकिंग सिस्टम को और मज़बूत किया जाएगा.

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

80 लाख मकान बनाए जाएंगे. शहर-गांव दोनों में इसके लिए 48 हज़ार करोड़ का आवंटन.

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

शिक्षा के लिए वन क्लास, वन टीवी चैनल, PM ई विद्या का दायरा 200 चैनलों तक, डिजिटल युनिवर्सिटी का गठन करेंगे.

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

कृषि क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप को NABARD से फंडिंग. एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा देने पर फोकस
तेल तिलहन का घरेलू उत्पादन बढ़ाएंगे.

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर है ताकि किसानों की आमदनी के अवसर बढ़ेगी. इसके अलावा रसायन मुक्त खेती पर ज़ोर रहेगा.

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

किसानों से रिकॉर्ड खरीदारी की जाएगी ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

  • एयर इंडिया का विनिवेश पूरा किया गया

  • पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान तैयार है 

  • 100 गतिशक्ति कार्गो स्टेशन तैयार होंगे

  • 3 साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेन

  • किसानों को डिजिटल तकनीक देने के लिए पीपीपी मॉडल के तहत नई सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

- इस साल के बजट में अगले 25 साल की नींव रखी गई है
- पिछले बजट के फैसलों से बेहतर ग्रोथ
- पीएम गतिशक्ति जैसी योजनाओं से बदलाव आ रहा है
- 2022-23 तक 25 हज़ार KM का हाइवे नेटवर्क 
- हाइवे के लिए 20 हज़ार करोड़ का खर्च होगा
- मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां
- क्लीन एनर्जी हमारी प्राथमिकता है

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि इस साल के बजट में अगले 25 साल की नींव रखी गई है. पिछले बजट के फैसलों से बेहतर ग्रोथ मिली. पीएम गतिशक्ति जैसी योजनाओं से बदलाव आ रहा है.

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

देश की आर्थिक तरक्की 9.27 फीसदी रहने की उम्मीद. एलआईसी का आईपीओ जल्द आने की उम्मीद. वित्त मंत्री ने संसद में बजट भाषण के दौरान कहा.


 


 

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

संसद में बजट की कार्यवाही शुरू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले के लिए जताया शोक. नुकसान उठाने वालों के लिए दिखाई संवेदना.

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

बजट को यूनियन कैबिनेट की मंजूरी

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

संसद भवन में पहले ही पहुंचाए जा चुके हैं ट्रकों में भरकर बजट की कॉपी.


calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

संसद भवन में पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू.

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

बजट वाले दिन शेयर बाजार में पांच साल की सबसे बड़ी तेजी.

calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति भवन से निकलकर संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.


calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंची

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

सेंसेक्स में करीब सात सौ अंक का उछाल.  केंद्रीय बजट से शेयर बाजार की उम्मीदें.

calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहयोगियों के साथ मंत्रालय से संसद के लिए निकलीं. 


calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

दोनों वित्त राज्य मंत्री भी मंत्रालय पहुंचे. 


calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्रालय पहुंचीं मंत्री निर्मला सीतारमण. यहां सहयोगी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बजट पेश करने को लेकर चर्चा करेंगी.

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमण अपने घर से मंत्रालय के लिए निकलीं.

calenderIcon 08:19 (IST)
shareIcon

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मंत्रालय के लिए सरकारी आवास से निकल गए. पंकज चौधरी ने कहा इस बार का बजट सभी वर्गों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. किसानों को भी इसमें जगह मिली है और आम आदमी को भी मिली है.

calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

समाज के सभी वर्ग के लिए होगा आम बज

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि आम बजट समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए होगा.

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

2014 के बजट में टैक्स छूट की सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर ढाई लाख किया गया. साथ ही 80सी के तहत डिडक्शन की सीमा भी 1 लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख की गई. होम लोन के ब्याज पर टैक्स छूट की सीमा को भी 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये की गई.

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

2015 के बजट में सेक्शन 80CCD(1b) के तहत एनपीएस में निवेश पर 50 हजार रुपये की टैक्स छूट दी गई. इसके अतिरिक्त सुपर रिच श्रेणी के तहत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की सालाना आया पर लगने वाले सरचार्ज को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया गया.

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार ने 2016 में 5 लाख रुपये तक कमाने वालों के लिए टैक्स रिबेट 2000 रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये की. साथ ही घर का किराया देने वालों के लिए टैक्स छूट को 24 हजार रुपये से बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दिया गया. 35 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज पर टैक्स छूट की सीमा 50 हजार रुपये कर दी गई. वहीं 1 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वालों पर सरचार्ज फिर से बढ़ाया गया और इसे 12 फीसदी से बढ़ाते हुए 15 फीसदी कर दिया गया.

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

साल 2017 के बजट में 2.5 से 5 लाख रुपये पर लगने वाला टैक्स को 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया. ऐसा करते ही 5 लाख रुपये तक की आय वालों की पूरी इनकम टैक्स फ्री हो गई. 50 लाख से 1 करोड़ तक कमाने वालों पर 10 फीसदी सरचार्ज लगाया गया.

calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

2018 में स्टैंडर्ड डिडक्शन स्कीम को वापस लाया गया. इसके तहत नौकरीपेशा लोग 40 हजार रुपये तक का सीधे-सीधे डिडक्शन पा सकते थे. इस नई व्यवस्था के बदले 15 हजार रुपये के मेडिकल रीइंबर्समेंट और 19,200 रुपये के ट्रांसपोर्ट अलाउंस को खत्म किया गया।. वहीं सेस को 3 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी किया गया.

calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

पीयूष गोयल ने 2019 के बजट में 5 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करने की घोषणा की. सशर्त लाई गई इस योजना के तहत कर योग्य 5 लाख रुपये से अधिक नहीं होने पर 12,500 रुपये की छूट मिलती है, जिससे 5 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री हो जाती है।. साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन भी 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया. इसके अलावा बैंक या डाकघरों में जमा पैसों पर मिलने वाले 40 हजार रुपये तक के ब्याज को टैक्स फ्री किया गया.

calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

2020 के बजट में नई टैक्स स्कीम लाई गई, जिसमें किसी डिडक्शन का फायदा नहीं मिलता है, लेकिन टैक्स की दरें कम होती हैं.

calenderIcon 07:59 (IST)
shareIcon

2021 के बजट में सरकार ने 75 साल से अधिक की उम्र के पेंशनर्स को टैक्स रिटर्न फाइल करने से छूट दी. हालांकि एक शर्त भी रखी कि कमाई का जरिया या तो बैंक से मिलने वाला ब्याज या फिर पेंशन होनी चाहिए.