/newsnation/media/media_files/2025/02/11/hEqJy0u4vTgJACuablqs.jpg)
Nirmala Sitharaman (File)
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में बजट 2025-2026 पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विकास आवश्यकताओं को राजकोषीय प्राथमिकताओं के साथ संतुलित करता है. खाद्य पदार्थों की महंगाई कम होती दिखाई दे रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि एमएसएमई, निवेश और निर्यात को बढ़ाने के साथ-साथ सरकार गांव में भी समृद्धि लाने पर फोकस कर रही है.
100 जिलों में उत्पादन बढ़ाने पर जोर
उन्होंने कहा कि गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी ही बजट 2025-2026 का फोकस है. कृषि, एमएसएमई और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं और सुधारों को पेश करना था. उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन के क्षेत्र में सबसे पिछड़े 100 जिलों में उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.
BSNL को 2019 में 69000 करोड़, 2022 में 1.64 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया. 2023 में 89047 करोड़ रु मंजूर किए गए. इससे BSNL इतना सक्षम हुआ कि उसने देश भर में 50,000 4G साइट स्थापित किए हैंः लोक सभा में वित्त मंत्री @nsitharaman#BudgetSession2025#LokSabhapic.twitter.com/zZcrbVJJjb
— SansadTV (@sansad_tv) February 11, 2025
32 करोड़ घरों में एलपीजी कनेक्शन
सीतारमण ने आगे कहा कि 2014 से पहले 45 प्रतिशत घरों में एलपीजी का कनेक्शन नहीं था. अब करीब 32 करोड़ घरों तक यानी करीब 100 प्रतिशत घरों तक खाना पकाने का स्वच्छ ईंधन उपलब्ध है. 503 रुपये में 10.3 करोड़ से अधिक लोगों को एलपीजी सिलेंडर मिल रहा है.
2014 से पहले 45% घरों में LPG कनेक्शन या स्वच्छ ईंधन नहीं था. अब करीब 32 करोड़ घरों तक, यानि करीब 100% घरों तक खाना पकाने का स्वच्छ ईंधन उपलब्ध है. 10.3 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 503 रु में LPG सिरेंडर मिल रहा हैः लोक सभा में वित्त मंत्री @nsitharaman#BudgetSession2025pic.twitter.com/iBuE6oGVzO
— SansadTV (@sansad_tv) February 11, 2025
बजट बनाना ज्यादा चुनौतीपूर्ण
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में दुनिया का परिदृश्य 180 डिग्री बदल गया है. बजट बनाना पहले से ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है. आगे उन्होंने कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि सदस्यों ने बजट के विवरण में जाने के लिए चुना. बजट बहुत अनिश्चितताओं के वक्त आया है. उन्होंने बताया कि ऐसे कई वैश्विक मुद्दे हैं, जिनका असर बजट निर्माण पर पड़ा है.
ये भी पढ़ें- Budget 2025: कैंसर की दवाएं होंगी सस्ती, सरकार ने हटाई कस्टम ड्यूटी, बजट के बाद कौन-कौन सी चीजों के घटेंगे दाम