/newsnation/media/media_files/2025/07/23/breaking-news-july-23-2025-07-23-10-06-05.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. आज देशभर में सावन की शिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. सुबह से ही शिव मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. कांवड़ियां मंदिरों में जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं और चारों और बम-बम भोले की ध्वनि सुनाई दे रही है.
वहीं इनदिनों मानसून देशभर में जमकर बरस रहा है. हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के चलते लगातार भूस्खलन हो रहा है. साथ ही बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. वहीं राजस्थान के कई जिले भारी बारिश के चलते बाढ़ की चपेट में हैं तो वहीं पश्चिम बंगाल में भी अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. दिल्ली एनसीआर में बुधवार की सुबह से ही आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं और बारिश शुरू हो गई है.
आज की प्रमुख खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को चार दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होंगे. पीएम मोदी अपनी यात्रा के पहले पढ़ाव में ब्रिटेन जाएंगे. उसके बाद वह मालदीव की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी ब्रिटेन में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को औपचारिक रूप देंगे.
2. संसद का मानसूत्र सत्र जारी है. इस सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है. पिछले दोनों दिन विपक्ष के हंगामे के भेंट चढ़ गए. जिसके चलते ज्यादातर समय के लिए राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित रही.
3. वहीं विपक्ष बुधवार को एसआईआर के मुद्दे पर दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
4. उधर, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान बुधवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे.
5. वहीं, आज देशभर में सावन माह की शिवरात्रि मनाई जा रही है. इस अवसर पर देशभर के शिव मंदिरों और शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
6. उधर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कार ने कांवड़ियों को कुचल दिया. जिसमें चार कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि कई घायल हो गए.
7. वहीं दिल्ली के बाद अब मेरठ समेत यूपी के कई कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मेरठ के अलावा कानपुर और आगरा के भी स्कूलों को बम से उड़ाने का ईमेल मिला है.
8. उधर, भारत और इंग्लैड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू होगा. इस सीरीज में भारत 1-2 से पीछे चल रहा है.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की मदद के लिए सामने आया भारत, विमान हादसे में घायल लोगों के इलाज के लिए भेजेगा डॉक्टर
ये भी पढ़ें: Rain Alert: दिल्ली-यूपी में भारी बारिश की आशंका, बंगाल में बढ़ा बाढ़ का खतरा, कई राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा
-
Jul 23, 2025 18:34 IST
उपराष्ट्रपति निवास छोड़ेंगे जगदीप धनखड़
जगदीप धनखड़ इस्तीफा देने के बाद अब जल्द ही उपराष्ट्रपति निवास छोड़ेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सामान की पैकिंग आरंभ हो चुकी है. इस सप्ताह के आखिरी तक वो निवास खाली कर देंगे.
-
Jul 23, 2025 16:24 IST
राज्यसभा: 29 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा, 16 घंटे तय किए
राज्यसभा में मंगलवार यानी 29 जुलाई से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई. 16 घंटे तक ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी. विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम के सदन में उपस्थिति रहने की मांग की है. विपक्ष ने मांग की है कि इस मुद्दे पर किसी तरह का प्रस्ताव ना लाया जाए. अब सामान्य चर्चा हो रही है.
-
Jul 23, 2025 15:07 IST
रामबन के सेरी में डाउन लेन पर भूस्खलन
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भी इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में भारी भूस्खलन हो रहा है. इस बीच रामबन के सेरी में डाउन लेन पर बुधवार को भारी भूस्खलन हुआ. जिसके चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. फिलहार राजमार्ग से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Jammu-Srinagar National Highway blocked due to mudslide on Down Lane at Seri, Ramban. Restoration work underway. pic.twitter.com/fCmp0SaK5a
— ANI (@ANI) July 23, 2025 -
Jul 23, 2025 13:57 IST
ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रवाना हुआ पीएम मोदी, 26 जुलाई को होगी वतन वापसी
PM Modi Britain Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी बुधवार को ब्रिटेन की यात्रा पर रवाना हुए. उसके बाद वह मालदीव जाएंगे. पीएम मोदी की बुधवार और गुरुवार को ब्रिटेन की यात्रा पर रहेंगे. जबकि शुक्रवार और शनिवार को वे मालदीव की यात्रा पर रहेंगे.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi departs for a two-nation visit to the United Kingdom and Maldives.
— ANI (@ANI) July 23, 2025
PM Modi will pay an official visit to the United Kingdom from 23 – 24 July. In the second leg of his visit, PM will undertake a State Visit to Maldives from July… pic.twitter.com/vGzrsSuPaU -
Jul 23, 2025 12:44 IST
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने ली झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ
Jharkhand News: जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने जस्टिस चौहान को शपथ दिलाई.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Justice Tarlok Singh Chauhan takes oath as the Chief Justice of Jharkhand High Court. pic.twitter.com/9ZtjcuFU66
— ANI (@ANI) July 23, 2025 -
Jul 23, 2025 12:40 IST
कर्नाटक में लोकायुक्त अधिकारियों ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
Karnataka Raid: कर्नाटक लोकायुक्त अधिकारियों ने बुधवार को राज्य के अलग-अलग इलाकों में जमकर छापेमारी की. इस दौरान बीदर स्थित नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की सहायक निदेशक मारुति बागली के आवास से सोने के आभूषण, नकदी, घड़ियां और अन्य सामान बरामद किया गया.
Karnataka Lokayukta officials conducted raids at various locations throughout the state.
— ANI (@ANI) July 23, 2025
Gold ornaments, cash, watches & other articles found in the residence of Maruthi Bagli, Assistant Director of Town and Country Planning, in Bidar
(Source: Karnataka Lokayuktha) pic.twitter.com/TxGXKp0rFS -
Jul 23, 2025 11:34 IST
जस्टिस वर्मा के मामले पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार
Justice Yashwant Varma: जस्टिस यशवंत वर्मा के मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. हालांकि चीफ जस्टिस बीआर गवई ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया. सीजेआई ने कहा कि इस मामले में बेंच का गठन किया जाएगा. ये बेंच जस्टिस वर्मा के मामले की सुनवाई करेगी.
-
Jul 23, 2025 10:56 IST
राजस्थान के अलवर में बड़ा हादसा, कांवड़ परिक्रमा के दौरान करंट लगने से 2 की मौत, 32 से ज्यादा घायल
राजस्थान के अलवर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है. दरअसल कांवड़ परिक्रमा के दौरान करंट की चपेट में आने से 2 कांवड़ियों की मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में 32 से ज्यादा के घायल होने की सूचना है.
-
Jul 23, 2025 10:04 IST
हैदराबाद में भी जमकर हो रही बारिश
Hyderabad Rain: उधर तेलंगाना में भी मानसून चरम पर है, राज्य के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. इस बीच हैदराबाद में भी भारी बारिश की खबर है. शहर में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है.
#WATCH | Telangana: Rain lashes parts of Hyderabad city. pic.twitter.com/H9165U63tz
— ANI (@ANI) July 23, 2025 -
Jul 23, 2025 09:58 IST
फिरोजाबाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल
Firozabad Encounter: यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाश घायल हो गया. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फ़िरोज़ाबाद के ग्रामीण एसपी त्रिगुण विशेन ने बताया, "3 जुलाई को एक कलेक्शन एजेंट के साथ लूटपाट की घटना हुई थी. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और एक अन्य आरोपी रॉबिन निवासी राम गढ़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी लोकेशन की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया. उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, एक जिंदा और एक प्रयुक्त कारतूस और कुछ नकदी बरामद की है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है."
#WATCH | Uttar Pradesh | Rural Firozabad SP Trigun Vishen says, "An incident of looting occurred with a collection agent on July 3rd. Accused in the matter has been arrested and sent to jail and one other accused, Robin, resident of Ram Garh. Information about his location was… pic.twitter.com/c9vGTNNutW
— ANI (@ANI) July 23, 2025 -
Jul 23, 2025 08:50 IST
कर्नाटक के सब्जी कारोबारी को मिला 29 लाख टैक्स का नोटिस
Karnataka News: उधर कर्नाटक के हावेरी में एक सब्ज़ी व्यापारी, शंकर गौड़ा हदीमनी को बेंगलुरु इनकम टैक्स कार्यालय से 29 लाख रुपये का कर चुकाने का जीएसटी नोटिस भेजा है. इस मामले में हदीमनी ने कहा कि, "फलों और सब्ज़ियों पर जीएसटी के कोई नियम नहीं हैं, इसलिए मैंने जीएसटी नंबर के लिए पंजीकरण नहीं कराया था, लेकिन मुझे 40 लाख रुपये से ज़्यादा के कारोबार के लिए 29 लाख रुपये का कर चुकाने का नोटिस मिला है. अधिकारियों ने मुझे बताया है कि अगर यह साबित हो जाता है कि मैंने सब्ज़ियों का इतना कारोबार किया है, तो नोटिस वापस ले लिया जाएगा."
#WATCH | A vegetable trader in Haveri, Shankar Gowda Hadimani has received a GST notice from the Bengaluru Tax Office to pay Rs 29 lakh in taxes
— ANI (@ANI) July 23, 2025
He says, "... Since there are no GST rules on fruits and vegetables, I did not register for GST number. But I got a notice to pay Rs… pic.twitter.com/E8WzymHl2s -
Jul 23, 2025 08:47 IST
मायानगरी मुंबई में भी हो रही झमाझम बारिश
Mumbai Rain: उधर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बता दें कि महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस सीजन में राज्य में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है.
#WATCH | Maharashtra: Rain lashes parts of Mumbai.
— ANI (@ANI) July 23, 2025
(Visuals from Khar Link Road) pic.twitter.com/jJa0A2JLVp -
Jul 23, 2025 08:46 IST
सावन की शिवरात्रि पर हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Sawan Shivratir: देशभर में आज सावन की शिवरात्रि मनाई जा रही है. इस मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. बता दें कि श्रावण शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा 2025 का आज अंतिम दिन भी है. इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंचे हैं. जहां हरि की पौड़ी समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है.
#WATCH | Uttarakhand | Large number of devotees throng the Haridwar city to take a dip in the Holy Ganga river on the occasion of'Shravan' Shivratri and the last day of Kanwar Yatra 2025 pic.twitter.com/M7W6QjeFZ7
— ANI (@ANI) July 23, 2025 -
Jul 23, 2025 08:43 IST
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, आसमान में छाईं काली घटाएं
Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी थी. इस बीच सुबह से ही दिल्ली के आसमान में काले बादल छाए हुए थे. सुबह करीब आठ बजे दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हो गई.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of national capital.
— ANI (@ANI) July 23, 2025
(Visuals from outside Indira Gandhi International Airport) pic.twitter.com/oC8RHM41vu