Rain Alert: दिल्ली-यूपी में भारी बारिश की आशंका, बंगाल में बढ़ा बाढ़ का खतरा, कई राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

Rain Alert: देश के कई राज्यों में इनदिनों मानसून कहर बरपा रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है.

Rain Alert: देश के कई राज्यों में इनदिनों मानसून कहर बरपा रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
heavy rain alert

देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका Photograph: (Social Media)

Rain Alert: देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून जमकर कहर बरपा रहा है. पहाड़ों पर भारी बारिश हो रही है तो वहीं राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश के बाद बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के बीच उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर बादल फटने और आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की आशंका है.

गुजरात और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की आशंका

Advertisment

इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ गुजरात और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की आशंका जताई है. जिसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो देश के ज्यादातर हिस्सों में पूरे सप्ताह बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने का अनुमान है. उधर, महाराष्ट्र के कोंकण, घाट इलाकों के साथ-साथ रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधूदुर्ग में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मुंबई, पालघर, ठाणे में बीते दिन भारी बारिश हुई. 

अगले पांच दिनों तक देशभर में बारिश के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक उत्तर से पश्चिम, पूरब से दक्षित तक देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. जिसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में हालात बेहद खराब हैं. राज्य में भारी बारिश के चलते लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिससे 435  सड़कें बंद हो गई हैं. जबकि कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

ईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके प्रभाव से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में 24 से 28 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि गुरुवार और शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना, झारग्राम, पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, बांकुड़ा और पुरुलिया के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की टाइमलाइन रिपोर्ट, पल-पल बदला घटनाक्रम

ये भी पढ़ें: PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर होंगे रवाना, कल ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से करेंगे मुलाकात

Weather Forecast weather update today Weather Update imd Rain alert gujarat rain alert Delhi Rain Alert
Advertisment