PM Modi Britain Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो देशों की यात्रा पर रवाना होंगे. पीएम मोदी अपनी यात्रा के पहले चरण में ब्रिटेन जाएंगे, उसके बाद वे मालदीव की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी गुरुवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के दौरान होगी. जिसे अंतिम रूप देने के लिए दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम जुटी हुई है. इससे पहले शुल्क से जुड़े सभी मुद्दों पर अंतिम सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है, जिससे दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच जब लंदन में द्विपक्षीय बैठक हो तो भारत-ब्रिटेन एफटीए के दस्तावेज पर भी साइन हो जाएं.
दोनों देशों के बीच बनेगी FTA पर सहमति
बता दें कि एफटीए पर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने 6 मई 2025 को ही घोषणा कर दी थी. जिसमें कहा गया था भारत और ब्रिटेन जल्द एफटीए पर हस्ताक्षर करेंगे. दोनों देशों के बीच कारोबार के मुद्दों पर सहमति के बाद भी पीएम मोदी ने ब्रिटिश नेताओं को दो टूक कह दिया कि रूस से तेल खरीद के मुद्दे पर ब्रिटेन की तरफ से लगाये गये प्रतिबंध को भारत बिल्कुल स्वीकार नहीं करेगा.
बुधवार को लंदन के लिए उड़ान भरेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर लंदन के लिए उड़ान भरेंगे. पीएम मोदी की ये चौथी ब्रिटेन यात्रा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि, दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच एफटीए पर अंतिम सहमति को लेकर मई माह में ही बात हुई थी.
दोनों देशों के बीच अहम समझौता है एफटीए
बता दें कि भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए एक बेहद महत्वपूर्ण समझौता है. इस समझौते के लिए दोनों देशों के बीच लगातार विचार-विमर्श हो रहा है. साथ ही इस समझौते से जुड़े कुछ कानूनी मुद्दों को भी अंतिम रूप देने की कोशिश हो रही है. विदेश सचिव मिसरी इस बारे में पूछा गया कि, इस समझौते के तहत कितने उत्पादों को शुल्कीय ढांचे से बाहर रखा जाएगा तो उन्होंने कहा कि, 'मेरी जानकारी के मुताबिक, टैरिफ लाइन काफी महत्वपूर्ण होगी. जिसमें बहुत कम उत्पादों को शुल्कीय ढांचे से बाहर रखा जाएगा.'
ये भी पढ़ें: Gujarat : सीमा शुल्क विभाग की खुफिया दल ने पकड़ा करीब 25 किलो सोने की ब्रिक्स, मिली बड़ी कामयाबी
ये भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की टाइमलाइन रिपोर्ट, पल-पल बदला घटनाक्रम