आम बजट पेश होने के बाद व‍ित्‍त मंत्री Nirmala Sitharaman की सीट पर पहुंचे PM Modi, हाथ जोड़कर दी बधाई

आम बजट पेश होने के बाद लोकसभा में मौजूद मंत्रियों और सांसदों ने वित्त मंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वित्त मंत्री की सीट तक पहुंचे और जनकल्याणकारी बजट प्रस्तुत करने के लिए उन्हें बधाई दी. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
pm modi reached the seat of finance minister nirmala sitharaman

आम बजट पेश होने के बाद व‍ित्‍त मंत्री Nirmala Sitharaman की सीट पर पहुंचे PM Modi, हाथ जोड़कर दी बधाई Photograph: (Social Media )

PM Modi Meet Nirmala Sitharaman: आम बजट पेश होने के बाद लोकसभा में मौजूद मंत्रियों और सांसदों ने वित्त मंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वित्त मंत्री की सीट तक पहुंचे और जनकल्याणकारी बजट प्रस्तुत करने के लिए उन्हें बधाई दी. 

Advertisment

दरअसल, वित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण बजट पेश करने के बाद अपनी सीट पर बैठीं तो उन्‍हें बधाई देने के ल‍िए केंद्रीय मंत्री ज्‍योत‍िराद‍ित्‍य स‍िंध‍िया और श‍िवराज स‍िंह चौहान पहुंचे. व‍ित्‍त मंत्री ने गर्मजोशी से उनसे हाथ म‍िलाया. उसके बाद अन्‍य मंत्री भी उनसे म‍िलने लगे. तभी अम‍ित शाह और राजनाथ स‍िंह उठे और व‍ित्‍त मंत्री के रास्‍ते से अन्‍य लोगों को हटाने लगे. पीएम मोदी अपनी सीट से उठकर, व‍ित्‍त मंत्री के पास आकर म‍िलना चाहते थे.

ये भी पढ़ें: Budget 2025: Arvind Kejriwal ने की थी अरबपत‍ियों का कर्जा माफ नहीं करने की मांग, बजट में ये प्रावधान हुआ या नहीं?

व‍ित्‍त मंत्री ने भी झुककर पीएम मोदी का मान रखा

उसी समय सभी एक तरफ हो गए और फ‍िर पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण को बधाई दी. व‍ित्‍त मंत्री ने भी झुककर पीएम मोदी का मान रखा. 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क‍िया बजट पेश 

बता दें क‍ि आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 8वां आम बजट पेश क‍िया.बजट की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई.निर्मला सीतारमण ने अपने बजट की शुरुआत विकसित भारत की सोच के साथ आगे बढ़ रही केंद्र सरकार की नीतियों और उसके असर के साथ की. इस बजट में म‍िड‍िल क्‍लास को बड़ी राहत दी गई और 12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, SC और ST उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी.

ये भी पढ़ें:Budget 2025: इस बार के बजट में रेलवे को क्‍या म‍िला, रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने बताया खर्चे का गण‍ित

budget budget 2025 Sansad Union Budget 2025 PM modi
      
Advertisment