Budget 2025: Arvind Kejriwal ने की थी अरबपत‍ियों का कर्जा माफ नहीं करने की मांग, बजट में ये प्रावधान हुआ या नहीं?

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 1 फरवरी को अपना 8वां आम बजट पेश कर दिया है. द‍िल्‍ली के पूर्व सीएम और अब आम आदमी पार्टी के समन्वयक अरव‍िंद केजरीवाल ने बजट पर र‍िएक्‍शन द‍िया.

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 1 फरवरी को अपना 8वां आम बजट पेश कर दिया है. द‍िल्‍ली के पूर्व सीएम और अब आम आदमी पार्टी के समन्वयक अरव‍िंद केजरीवाल ने बजट पर र‍िएक्‍शन द‍िया.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Arvind Kejriwal

Budget 2025: Arvind Kejriwal ने की थी अरबपत‍ियों का कर्जा माफ नहीं करने की मांग, बजट में ये प्रावधान हुआ या नहीं? Photograph: (Social Media )

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 1 फरवरी को अपना 8वां आम बजट पेश कर दिया है ज‍िसमें देश के करोड़ों लोगों की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश की गई है. बजट पेश होने के बाद अब उस पर र‍िएक्‍शन आने शुरू हो गए हैं. ज‍िन लोगों ने बजट से अपने ह‍िसाब से उम्‍मीदें लगाई थीं, जब वह पूरी नहीं हुईं तो फ‍िर उस पर दुख जता रहे हैं. 

Advertisment

द‍िल्‍ली के पूर्व सीएम और अब आम आदमी पार्टी के समन्वयक अरव‍िंद केजरीवाल ने 'एक्‍स' पर बजट पर र‍िएक्‍शन द‍िया. केजरीवाल ने कहा,"देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के क़र्ज़े माफ़ करने में चला जाता है. मैंने मांग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के क़र्ज़ माफ़ नहीं किए जाएंगे." 

'होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए'

केजरीवाल ने आगे कहा, "इस से बचने वाले पैसे से मिड‍िल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए. किसानों के कर्ज़े माफ़ किए जाएं.इनकम टैक्स और GST की टैक्स दरें आधी की जाएं. लेक‍िन मुझे दुख है क‍ि ऐसा नहीं क‍िया गया." 

ये भी पढ़ें:Budget 2025 Highlights: 12 लाख तक आय पर टैक्स छूट से सस्ते मोबाइल और एलईडी तक, एक क्लिक में जानें बजट की बड़ी बातें

'केंद्र का बजट निराशाजनक'

वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्‍य संजय स‍िंह ने कहा, "केंद्र का बजट निराशाजनक, सेलेरियड क्लास के अलावा किसी को कुछ नहीं मिला. किसान व्यापारी और अन्य वर्गों के लिए कुछ नहीं है." 

ये भी पढ़ें: Health Budget 2025: इस बार हेल्थ सेक्टर को क्या मिला, वित्त मंत्री ने किए ये ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 8वां आम बजट पेश  

बता दें क‍ि आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 8वां आम बजट पेश कर दिया है. इस बजट के साथ ही उन्होंने देश के करोड़ों लोगों की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश की है. बजट की शुरुआत सुबह 11 बजे ही हुई और इससे पहले बजट को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में मंजूरी दी गई. निर्मला सीतारमण ने अपने बजट की शुरुआत विकसित भारत की सोच के साथ आगे बढ़ रही केंद्र सरकार की नीतियों और उसके असर के साथ की. इस बजट में म‍िड‍िल क्‍लास को बड़ी राहत दी गई और 12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा. बीते 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल लोग एक साथ कर सकते हैं. इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दी गई है. 

ये भी पढ़ें: Union Budget: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही हो गई सौगातों की बरसात, बजट में वित्त मंत्री ने खोला पिटारा

ये भी पढ़ें:Budget 2025: वित्त मंत्री का ऐलान, 'अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल', जानिए- क्या बताया मकसद

Income Tax arvind kejriwal budget AAP Chief Arvind Kejriwal AAP reaction on budget Niramala Sitaraman AAP Arvind Kejriwal how to calculate income tax Fm Niramala Sitharaman Reaction budget 2025 Union Budget 2025
      
Advertisment