/newsnation/media/media_files/2025/02/01/4Ouxqqlu26uQXX0YDvyd.jpg)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Photograph: (X/@SansadTV)
Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी शनिवार को आम बजट 2025-26 (Union Budget 2025) पेश किया. बजट में नौकरी पेशा लोगों के लिए बड़ी खबर है. अगले हफ्ते पर इनकम टैक्स पर नया बिल आएगा. संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, ‘मैं अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक पेश करने का प्रस्ताव करती हूं.’
क्या होगा बिल का मकसद?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते एक नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा. यह एक डायरेक्ट टैक्स कोड होगा. इसको लाने का मकसद कर प्रणाली को लोगों के लिए आसान बनाना होगा. उन्होंने कहा कि नया कानून समझने में आसान होगा और इससे कर मुकदमेबाजी (Tax Litigation) भी कम होगी.
जरूर पढ़ें: Budget 2025 Live: गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं होंगी ड्यूटी फ्री, सरकारी स्कूलों में शुरू होगी ब्रॉडबैंड सेवा
#UnionBudget2025 | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा, "मैं अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक पेश करने का प्रस्ताव करती हूं।" pic.twitter.com/bAgGLUdIMO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: बजट से पहले सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें कहां कितनी कम हुई कीमत?
‘आम आदमी की बढ़ेगी खर्च करने की क्षमता’
इससे पहले बजट भाषण की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट आम आदमी की खर्च करने की क्षमता बढ़ाने वाला होगा. साथ ही उन्होंने कहा बजट 2025 में गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 व्यापक क्षेत्रों को शामिल किया हैं. कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात विकास के इंजन हैं. उन्होंने कहा कि बजट का उद्देश्य देश की इकोनॉमी की विकास दर को बढ़ाना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राजकोषीय घाटा, सकल घरेलू उत्पाद का 4.4% रहने का अनुमान है.'
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Stampede का सामने आएगा सच? न्यायिक आयोग ने शुरू किया काम, चेयरमैन बोले- जल्द पूरी करेंगे जांच
#UnionBudget2025 दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "राजकोषीय घाटा, सकल घरेलू उत्पाद का 4.4% रहने का अनुमान है..." pic.twitter.com/eNxCoNDlQz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
बता दें कि वित्त मंत्री ने कल यानी शुक्रवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2025 पेश किया था, जिसमें वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की जीडीपी 6.3-6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया गया था.
जरूर पढ़ें: Budget 2025 Stock Market: बजट से पहले सेंसेक्स में 200 अंक का उछाल, रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो सेक्टर में तेजी