Maha Kumbh Stampede का सामने आएगा सच? न्यायिक आयोग ने शुरू किया काम, चेयरमैन बोले- जल्द पूरी करेंगे जांच

Maha Kumbh Stampede Investigation: महाकुंभ भगदड़ हादसे की जांच हेतु गठित न्यायिक आयोग ने अपना काम शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं आयोग के चेयरमैन का क्या है कहना?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Maha Kumbh Mela 2025

जस्टिस (रिटायर्ड) हर्ष कुमार Photograph: (X/@ANI)

Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ हादसे का सच जल्द ही सामने आने की उम्मीद है. जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने काम शुरू कर दिया है. इस आयोग के चेयरमैन जस्टिस (रिटायर्ड) हर्ष कुमार का कहना है कि हादसे की जल्द से जल्द जांच पूरी करने की कोशिश रहेगी. बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाकुंभ हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच का ऐलान किया है. वहीं, डीआईजी (महाकुंभ) वैभव कृष्ण ने बताया कि हादसे में 30 लोगों की मौत जबकि 60 लोग घायल हो गए.

Advertisment

जरूर पढ़ें: MP News: जेके सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, स्लैब ढहने की वजह से 2 मजदूरों की मौत, कई घायल, Video

‘एक महीने के भीतर सौपेंगे रिपोर्ट’

न्यायिक आयोग के चेयरमैन जस्टिस (रिटायर्ड) हर्ष कुमार ने कहा, ‘हमें एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है. हम कल सुबह (शुक्रवार) साइट निरीक्षण के लिए जाएंगे. हम यह नहीं कह सकते कि इसमें कितना समय लगेगा. हम जल्द से जल्द काम पूरा करने की कोशिश करेंगे. बेहतर सटीकता के लिए साइट निरीक्षण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए. इससे पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.’

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Stampede Case: 'घटना दुखद है...', कहते ही भावुक हुए सीएम योगी, किया 25-25 लाख की मदद का ऐलान

यहां सुनें: जस्टिस (रिटायर्ड) हर्ष का बयान

जरूर पढ़ें: दिल्ली दंगा: आरोपी शिफा उर रहमान को मिली कस्टडी पैरोल, AIMIM टिकट पर ओखला से लड़ रहे चुनाव, अब कर पाएंगे प्रचार

न्यायिक आयोग में कौन-कौन

महाकुंभ हादसे की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की अध्यक्षता इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस हर्ष कुमार कर रहे हैं. उनके साथ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डीके सिंह और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी वीके गुप्ता बतौर सदस्य शामिल हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यायिक आयोग को एक महीने के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपनी होगी. हालांकि जरूरत पड़ने पर इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है. न्यायिक आयोग का पूरा फोकस उन कारणों का पता लगाना होगा, जिनके चलते महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में भगदड़ हुई.

जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: रोहतास नगर रैली में बोले राघव चड्ढा, ‘मुफ्त बिजली, बस यात्रा… फ्रीबीज नहीं, जनता का हक’

UP News judicial commission Uttar Pradesh maha kumbh stampede 2025 CM Yogi Adityanath Maha Kumbh stampede state News in Hindi
      
Advertisment