/newsnation/media/media_files/2025/01/29/hOiaNS4tm7wvD3EO6EQ7.png)
शिफा उर रहमान (फाइल फोटो) Photograph: (X/ANI)
Delhi Riots: दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा उर रहमान को कड़कड़डूमा कोर्ट से कस्टडी पैरोल मिल गई है. उनको ये राहत विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए मिली है. वे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की टिकट से ओखाला विधानसभी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कोर्ट के आदेशानुसार, शिफा उर रहमान 30 जनवरी से 3 फरवरी तक कस्टडी पैरोल पर रहेंगे. बता दें कि 5 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी.
जरूर पढ़ें: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, कोर्ट ने रेप केस में खारिज की अग्रिम जमानत याचिका, जानिए पूरा मामला
किस आधार पर मिली कस्टडी पैरोल
ओखला विधानसभा सीट से प्रत्याशी शिफा उर रहमान ने चुनाव प्रचार के लिए सर्वोच्च अदालत के आदेश का हवाला देते हुए कस्टडी पैरोल की मांग की थी, जिस पर सुनवाई के बाद कड़कड़डूमा कोर्ट ने मंजूरी दे दी.
Court grants custody parole to Feb 2020 riots accused Shafa ur Rehman from Jan 30-Feb 3 to campaign for assembly poll pic.twitter.com/xZaSVimRI2
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
कोर्ट ने शिफा उर रहमान को 2 लाख रुपये सिक्योरिटी चार्ज जमा करने पर हर दिन 12 घंटे की कस्टडी पैरोल दी है. कोर्ट के आदेश के बाद वे 3 फरवरी तक चुनाव प्रचार के लिए अपने घर रह सकेंगे.
Court releases Rehman, AIMIM candidate from Okhla constituency, for 12 hrs each day upon Rs 2 lakh deposit towards security charges
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
शिफा पर है UAPA केस
शिफा उर रहमान दिल्ली दंगों के चलते यूएपीए केस लगा हुआ है, वे तिहाड़ जेल में बंद हैं. शिफा उर रहमान ने तब दिल्ली में हुए CAA/NRC प्रोटेस्ट में बड़ी भूमिका निभाई थी. अब AIMIM उनको अपनी टिकट से ओखला विधानसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है.
जरूर पढ़ें: MP News: 4 फरवरी तक रिमांड पर RTO पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा, छापेमारी में मिली थी 93 करोड़ की प्रॉपर्टी