दिल्ली दंगा: आरोपी शिफा उर रहमान को मिली कस्टडी पैरोल, AIMIM टिकट पर ओखला से लड़ रहे चुनाव, अब कर पाएंगे प्रचार

Delhi riots के आरोपी शिफा उर रहमान को कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने शिफा उर रहमान को चुनाव प्रचार के लिए 3 फरवरी तक कस्टडी पैरोल दी है. वे ओखला सीट से चुनावी रण में हैं.

Delhi riots के आरोपी शिफा उर रहमान को कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने शिफा उर रहमान को चुनाव प्रचार के लिए 3 फरवरी तक कस्टडी पैरोल दी है. वे ओखला सीट से चुनावी रण में हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Delhi News

शिफा उर रहमान (फाइल फोटो) Photograph: (X/ANI)

Delhi Riots: दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा उर रहमान को कड़कड़डूमा कोर्ट से कस्टडी पैरोल मिल गई है. उनको ये राहत विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए मिली है. वे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की टिकट से ओखाला विधानसभी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कोर्ट के आदेशानुसार, शिफा उर रहमान 30 जनवरी से 3 फरवरी तक कस्टडी पैरोल पर रहेंगे. बता दें कि 5 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी.

Advertisment

जरूर पढ़ें: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, कोर्ट ने रेप केस में खारिज की अग्रिम जमानत याचिका, जानिए पूरा मामला

किस आधार पर मिली कस्टडी पैरोल

ओखला विधानसभा सीट से प्रत्याशी शिफा उर रहमान ने चुनाव प्रचार के लिए सर्वोच्च अदालत के आदेश का हवाला देते हुए कस्टडी पैरोल की मांग की थी, जिस पर सुनवाई के बाद कड़कड़डूमा कोर्ट ने मंजूरी दे दी. 

जरूर पढ़ें: Ashok Dhodi Missing Case: शिंदे गुट नेता अशोक ढोडी का अता-पता नहीं, 9 दिन से हैं लापता, अब ड्रोन से सर्च ऑपरेशन

कोर्ट ने शिफा उर रहमान को 2 लाख रुपये सिक्योरिटी चार्ज जमा करने पर हर दिन 12 घंटे की कस्टडी पैरोल दी है. कोर्ट के आदेश के बाद वे 3 फरवरी तक चुनाव प्रचार के लिए अपने घर रह सकेंगे.

जरूर पढ़ें: Saudi Arabia: रोड एक्सीडेंट में 9 भारतीयों की मौत, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर, विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया दुख

शिफा पर है UAPA केस

शिफा उर रहमान दिल्ली दंगों के चलते यूएपीए केस लगा हुआ है, वे तिहाड़ जेल में बंद हैं. शिफा उर रहमान ने तब दिल्ली में हुए CAA/NRC प्रोटेस्ट में बड़ी भूमिका निभाई थी. अब AIMIM उनको अपनी टिकट से ओखला विधानसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है.

जरूर पढ़ें: MP News: 4 फरवरी तक रिमांड पर RTO पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा, छापेमारी में मिली थी 93 करोड़ की प्रॉपर्टी

Delhi News Latest Delhi News in Hindi AIMIM Delhi elections Delhi news in hindi Delhi Riots okhla Okhla Constituency state News in Hindi Shifa ur Rehman
      
Advertisment