/newsnation/media/media_files/2025/01/28/HodKGwIcVIcKgSnkFVXM.jpg)
आरोपी सौरभ शर्मा Photograph: (X/@ians_india)
MP News: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. कोर्ट ने पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर को 5 फरवरी पर तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. लोकायुक्त ने आज यानी मंगलवार को सौरभ शर्मा को अरेस्ट किया था. कई घंटों की पूछताछ के बाद लोकायुक्त ने उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में उसके यहां से मिली करोड़ों की संपत्ति मामले पर जोरदार बहस हुई. दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर को 5 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया है.
जरूर पढ़ें: Ayodhya में रामलला दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, लाखों की भीड़ देख ट्रस्ट के फूले हाथ-पैर! करनी पड़ी ये अपील
सरेंडर किया या पुलिस ने किया अरेस्ट
आरोपी सौरभ शर्मा को लेकर पहले यह खबर सामने आई थी कि उसने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया है. हालांकि, बाद में यह जानकारी निकलकर आई कि उसे लोकायुक्त पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया.
Bhopal, Madhya Pradesh: Former RTO guard Saurabh Sharma was arrested and presented in court today by the Lokayukta. During the hearing, a debate occurred over property documents. Sharma’s lawyer confirmed all related documents have been submitted for the ongoing investigation pic.twitter.com/e7e88anIao
— IANS (@ians_india) January 28, 2025
आखिर क्या है पूरा मामला?
पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर आरोप है कि उसने अधिकारियों को चकमा देते हुए 7 साल में करोड़ों की संपत्ति बनाई. एक रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल में ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 9 दिन तक छापेमारी की. तीनों एजेंसियों को रेड में सौरभ शर्मा के पास से करोड़ों की संपत्ति मिली. उसके पास 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली. इनमें कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी शामिल है.
Bhopal, MP: Former RTO constable Saurabh Sharma was found with 2 quintals of silver hidden beneath office tiles, worth over ₹2.59 crore. A 17-hour Lokayukta raid revealed property documents and 52 kg of gold, exposing his transition from constable to builder pic.twitter.com/FQoMOrjBHf
— IANS (@ians_india) December 21, 2024