/newsnation/media/media_files/2025/01/28/selMGleREW5KEJW46XVz.jpg)
अयोध्या राम मंदिर Photograph: (X/@ians_india)
Ram Temple Trust Appeal:अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ा हुआ है. लाखों भक्तों की भीड़ देखकर राम मंदिर ट्रस्ट के हाथ पैर फूल गए हैं! अत्यधिक भीड़ के चलते कोई हादसा न हो इसको ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट की ओर से एक अहम अपील गई है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने आज यानी मंगलवार को अयोध्या के आस पास के इलाकों में रहने वाले भगवान राम के भक्तों से अपील की कि वे अपनी यात्रा 15-20 दिन के लिए टाल दें.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का कहना है कि यह अपील इसलिए की गई है कि ताकि भागवान राम के दर्शन में दूर-दूराज के इलाकों से आने वाले भक्तों को 'प्राथमिकता' मिल सके. बता दें कि ऐसी खबरे आ रही हैं कि महाकुंभ से लौटने के लिए बाद बड़ी तादाद में श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं.
जरूर पढ़ें: Delhi Election: झुग्गी-झोपड़ियों के वोटों पर AAP की नजर, बनाई 'झुग्गी वोट बचाओ’ रणनीति, जानिए पूरी प्लानिंग
Postpone Ayodhya visit for 15-20 days, Ram Temple Trust urges ‘nearby’ devotees amid huge rush
— IANS (@ians_india) January 28, 2025
· The Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra on Tuesday made an appeal to the devotees of Lord Ram, living in areas nearby Ayodhya to postpone their visit by 15-20 days, to give those from… pic.twitter.com/ASNL4aC8Ed
भक्तों की इतनी भीड़ कैसे?
महाकुंभ से लौटने के लिए बाद बड़ी तादाद में श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं, स्थानीय श्रद्धालु भी भगवान राम के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्त कई किलोमीटर लंबी-लंबी कतारों में खड़े हुए हैं. अयोध्या में इस समय कितनी भीड़ है इसका अंदाजा सामने आए वीडियो को देखकर आप लगा सकते हैं.
यहां देखें- अयोध्या में भक्तिों की भीड़ का वीडियो
#WATCH | Ayodhya, UP | Devotees throng Shri Ram Janmbhoomi temple in Ayodhya to offer prayers. pic.twitter.com/STWZUaYwyb
— ANI (@ANI) January 28, 2025