/newsnation/media/media_files/2025/01/28/6chh2EMN4fU83JzYUNMd.jpg)
संसद (फाइल फोटो) Photograph: (X/@sansad_tv)
Budget Session 2025:बजट सत्र 2025 का बिगुल बज चुका है. यह 31 जनवरी 2025 से शुरू होगा. इसको लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम की रूपरेखा भी सामने आई है. वे 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों यानी संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी, जो बजट सत्र 2025 के पहले भाग की शुरुआत को चिह्नित करेगा. बजट सत्र पर पूरे देश की नजर रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं बजट 2025 का पूरा शिड्यूल.
बजट सत्र का पूरा शिड्यूल
मिली जानकारी के अनुसार, बजट सत्र 31 जनवरी 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक चलेगा. यह दो सेशन में संपन्न होगा. पहला सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक चलेगा जबकि दूसरा सत्र 10 मार्च को शुरू होगा और 4 अप्रैल को समाप्त होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर देशवासी बड़े ही उत्साहित हैं, उनको उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट के जरिए उनको राहत देने का काम करेंगी.
ये भी पढ़ें: Hussain Sagar Boat Fire Incident: पटाखे फूटने से 2 नावों में लगी भीषण आग, एक शख्स झुलसा, 15 रेस्क्यू
जारी की गई है ये अधिसूचना
लोकसभा सचिवालय की ओर से बजट सत्र को लेकर एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है. 31 जनवरी से शुरू और 13 फरवरी को खत्म होने पहले बजट सत्र में नौ बैठकें होंगी.
Delhi | President Droupadi Murmu will address both Houses of Parliament on Friday, 31st January 2025
— ANI (@ANI) January 28, 2025
First part of the Budget session of the Parliament to begin on 31st January 2025 and conclude on 13th February. Second part of the session to commence on 10th March 2025 and… pic.twitter.com/Q4lVlMAbi0
जरूर पढ़ें: 'यह अन्याय है...', गिरफ्तारी पर बोले पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक के घर में फायरिंग का है आरोप
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. वहीं, वित्तमंत्री सीतारमण बजट पर चर्चा का जवाब देंगी. दूसरे बजट सत्र (10 मार्च से 4 अप्रैल तक) में विभिन्न मंत्रालयों की अनुमान मांत्रों पर डिबेट की जाएगी. इस सत्र में बजटीय प्रक्रिया पूरी होगी. पूरे बजट सत्र में 27 बैठकें होंगी.
जरूर पढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखकर कैसा लगा? तारीफ करते नहीं थके आमिर खान, जानिए- पीएम मोदी को क्यों कहा थैंक्स