'यह अन्याय है...', गिरफ्तारी पर बोले पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक के घर में फायरिंग का है आरोप

Uttarakhand News: पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थकों की ओर से खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के आवास पर कथित रूप से हमला करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Uttarakhand News: पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थकों की ओर से खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के आवास पर कथित रूप से हमला करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Uttarakhand News

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन Photograph: (X/@PTI_News)

Uttarakhand News: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अन्याय बताया. पुलिस जब कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पकड़कर ले जा रही थी, तब उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान पूर्व विधायक चैंपियन ने कहा कि उन्होंने बचाव में कार्रवाई की तो पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. बता दें कि पूर्व विधायक चैंपियन पर एक विधायक के घर में घुसकर फायरिंग करने का आरोप है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Republic Day: राजभवन में फूटा CM ममता का गुस्सा, कोलकाता पुलिस बैंड से जुड़ा है पूरा विवाद, देखिए Video

‘हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे’

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा, ‘यह अन्याय है. कल जिस आदमी ने हमारे ऊपर गोलियां चलाईं. तब हमने उसको कुछ नहीं कहा. हमें उनसे आकर चैलेंज किया. मेरे स्टाफ को मारा. मेरे घर पर गोली चलाई. आज हमने बचाव में कार्रवाई की तो पुलिस ने हमें अरेस्ट कर लिया. यह अन्याय हो रहा है. हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे.’ पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थकों की ओर से खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के आवास पर कथित रूप से हमला करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

जरूर पढ़ें: Republic Day: Army Dogs ने दिखाए गजब के करतब, बंद आंखों से रस्सियों पर चले, Video देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

जरूर पढ़ें: महाकुंभ में स्वामी चिदानंद सरस्वती से मिले धीरेंद्र शास्त्री, 30 जनवरी को धर्म संसद का किया ऐलान, बताया ये मकसद

चैंपियन की गिरफ्तारी पर SSP का बयान

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की गिरफ्तारी पर रुड़की के एसएसपी प्रमोद सिंह डोबाल ने बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के आवास पर गोली चलाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और कार्रवाई की जा रही है. हम इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.’

जरूर पढ़ें: Republic Day: राष्ट्रपति भवन में एट होम रिसेप्शन, प्रेसिडेंट मुर्मू पहुंचीं, पीएम मोदी समेत ये हस्तियां भी मौजूद

Uttarakhand Uttarakhand News Police uttarakhand news hindi news kunwar pranav singh champion state News in Hindi
      
Advertisment