Republic Day: राष्ट्रपति भवन में एट होम रिसेप्शन, प्रेसिडेंट मुर्मू पहुंचीं, पीएम मोदी समेत ये हस्तियां भी मौजूद

Republic Day: राष्ट्रपति भवन में आयोजित एट होम रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो समेत कई हस्तियां मौजूद हैं.

Republic Day: राष्ट्रपति भवन में आयोजित एट होम रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो समेत कई हस्तियां मौजूद हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Republic Day 2025

राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू Photograph: (X/@AHindinews)

Republic Day 2025: देश में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उल्लास से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन में एट होम रिसेप्शन का आयोजन हो रहा है. इसके लिए प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र भवन पहुंच गई हैं. आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो समेत कई हस्तियां मौजूद हैं. राष्ट्रपति मुर्मू गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन सभी विशिष्ट अतिथियों के लिए एट होम रिसेप्शन की मेज़बानी करेंगी.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Republic Day: Army Dogs ने दिखाए गजब के करतब, बंद आंखों से रस्सियों पर चले, Video देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला भी मौजूद

एट होम रिसेप्शन कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर गणतंत्र दिवस भी शामिल हुए हैं. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और पीयूष गोयल भी पहुंचे हुए हैं.

जरूर पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, ‘शादी से मना करना सुसाइड के लिए उकसाना नहीं’, जानिए क्या है पूरा मामला?

जरूर पढ़ें: Republic Day: क्या है वज्रांग फॉर्मेशन, आसमान में एयरफोर्स जवानों ने बनाकर दिखाया, हैरानी के साथ देखते रह गए लोग

कार्यक्रम में पहुंचने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू सभी विशिष्ट अथितियों से मिलीं. उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार किया. एट होम रिसेप्शन के इस कार्यक्रम में देश-विदेश की तमाम गणमान्य शख्सियतों की मौजूदगी है.

एट होम रिसेप्शन में पीएम मोदी

बता दें कि राष्ट्रपति की ओर से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में एट होम रिसेप्शन किया जाता है. इस कार्यक्रम में देश की जानी मानी हस्तियां भी शिरकत करती हैं. 

जरूर पढ़ें: 76वें गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारियां, घुटनों तक बर्फ में सीमा की रक्षा कर रहे हिम योद्धा, Video देख करेंगे सलाम

Narendra Modi droupadi-murmu republic-day Republic Day 2025 Happy Republic Day 2025 Wishes prabowo subianto Republic Day 2025 Parade
      
Advertisment