/newsnation/media/media_files/2025/01/26/6TKLl2LyNYtbASwbcd5Q.jpg)
राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू Photograph: (X/@AHindinews)
Republic Day 2025:देश में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उल्लास से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन में एट होम रिसेप्शन का आयोजन हो रहा है. इसके लिए प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र भवन पहुंच गई हैं. आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो समेत कई हस्तियां मौजूद हैं. राष्ट्रपति मुर्मू गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन सभी विशिष्ट अतिथियों के लिए एट होम रिसेप्शन की मेज़बानी करेंगी.
लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला भी मौजूद
एट होम रिसेप्शन कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर गणतंत्र दिवस भी शामिल हुए हैं. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और पीयूष गोयल भी पहुंचे हुए हैं.
जरूर पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, ‘शादी से मना करना सुसाइड के लिए उकसाना नहीं’, जानिए क्या है पूरा मामला?
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, जहां वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के लिए 'एट होम रिसेप्शन' की मेज़बानी करेंगी।#RepublicDaypic.twitter.com/tkHl4n8EvA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
कार्यक्रम में पहुंचने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू सभी विशिष्ट अथितियों से मिलीं. उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार किया. एट होम रिसेप्शन के इस कार्यक्रम में देश-विदेश की तमाम गणमान्य शख्सियतों की मौजूदगी है.
एट होम रिसेप्शन में पीएम मोदी
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित 'एट होम' रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे। pic.twitter.com/ZNLXjCPF0v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
बता दें कि राष्ट्रपति की ओर से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में एट होम रिसेप्शन किया जाता है. इस कार्यक्रम में देश की जानी मानी हस्तियां भी शिरकत करती हैं.